ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक नेताओं और निवेशकों के साथ एक-एक कर मुलाकात की।
निवेशकों को हर संभव मदद का भरोसा : सीएम ने आवश्यक सुविधाएं देने का दिया आश्वासन, इन्वेस्टर्स बोले- यहां सेमीकंडक्टर का स्कोप
Sep 11, 2024 17:30
Sep 11, 2024 17:30
- निवेशकों को हर संभव मदद का भरोसा
- सीएम योगी ने सभी से की मुलाकात
- आवश्यक सुविधाएं देने का दिया आश्वासन
'भारत में सेमीकंडक्टर का स्कोप'
हानयांग इंजीनियरिंग के डेहून ली ने कहा कि 'हमारी साउथ कोरिया की कंपनी मानती है कि भारत में सेमीकंडक्टर का स्कोप बहुत अधिक है। हाल के वर्षों में भारत की प्रगति ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। यहां लोग उन्नत तकनीक को अपनाने में तेजी दिखा रहे हैं, जिससे सेमीकंडक्टर उद्योग का भविष्य उज्जवल नजर आता है।'
'सेमीकंडक्टर उद्योग का होगा विकास'
सिंगापुर के केन उकावा ने कहा- 'हालांकि भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग अभी छोटा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण से यह बहुत जल्द बड़ा हो जाएगा। इस तरह का इवेंट भारत में पहली बार हो रहा है और इसमें दुनिया भर से कंपनियां शामिल हो रही हैं, जो इसके महत्व को दर्शाता है।'
'कानून व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार'
जर्मन कंपनी विस्को टेक के प्रतिनिधि राहुल कहते हैं कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है, जिसके चलते विदेशी कंपनियां भी यहां निवेश कर रही हैं। हमारी कंपनी लगातार साल दर साल उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा रही है।'
'निवेश करना बहुत सुविधाजनक'
पिनेटिक्स के अलंकार ढोब्ले ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में निवेश करना अब बहुत सुविधाजनक हो गया है। सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाएं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग निवेशकों को उत्साहित कर रहा है। यह राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।'
Also Read
15 Jan 2025 10:57 AM
ईडी ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के तीन करीबी सहयोगियों से जल्द ही पूछताछ करने की योजना बनाई है। मोहिंदर सिंह को इससे पहले चार बार तलब किया गया था। और पढ़ें