हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के निजामपुर बाईपास पर 16 नवंबर को एक लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त दिल्ली निवासी राखी के रूप में हुई है।
लाल सूटकेस में मिली महिला की शिनाख्त : पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे
Nov 23, 2024 21:26
Nov 23, 2024 21:26
यह भी पढ़ें : हापुड़ से सनसनीखेज़ खबर : दिल्ली-लखनऊ हाइवे किनारे सूटकेस में मिला महिला का शव, इलाके में दहशत का माहौल
हाइवे किनारे सूटकेस में मिला था महिला का शव
यह घटना 16 नवंबर को उस समय सामने आई, जब हापुड़ सिटी के निजामपुर बाईपास के पास सड़क किनारे एक संदिग्ध लाल सूटकेस पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने सूटकेस खोला, तो उसमें गठरी में लपटा हुआ एक शव मिला, जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था। शव के पास से तेज बदबू आ रही थी। शव को चादर में लपेटा गया था और सूटकेस के अंदर युवती के कपड़े भी रखे हुए थे। शव की पहचान बाद में हुई, लेकिन पहले इस महिला की पहचान नहीं हो पाई थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
पुलिस ने इस मामले में जांच तेज की और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकुश से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतका राखी और उसका पति अंकुश गुड़गांव में रहते थे। 14 नवंबर को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में राखी की मौत हो गई।
पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ
हत्या के बाद, आरोपी ने शव को अपने पास रखा और बाद में हापुड़ में लाकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि मृतका अक्सर अपने पति को उसके परिवार से बात करने से मना करती थी, जिससे दोनों के बीच विवाद होते रहते थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने इस मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
Also Read
23 Nov 2024 11:31 PM
बांग्लादेशी बताकर स्थानीय मुस्लिमों को पीटने के आरोप में जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम.... और पढ़ें