संपूर्ण समाधान दिवस : गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में आई 113 शिकायतें, मात्र 11 शिकायत ​निस्तारित

गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में आई 113 शिकायतें, मात्र 11 शिकायत ​निस्तारित
UPT | सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनते जिलाधिकारी।

Aug 03, 2024 20:59

समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतें जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है। उनका पूर्ण गुणवत्ता के साथ त्वरित कार्यवाही से निस्तारण किया जाए।

Aug 03, 2024 20:59

Short Highlights
  • जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता व सम्पूर्ण समाधान दिवस
  • जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ समाधान दिवस 
  • डीएम बोले गुणवत्तापूर्ण किया जाए शिकायतों का निस्तारण 
Sampurna Samadhan Diwas Ghaziabad : जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को मनाये जाने वाले ''सम्पूर्ण समाधान दिवस'' का आयोजन हुआ। 

जिसमें 32 शिकायतें प्राप्त हुई
मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। जिसमें 32 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एससीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश, तहसीलदार अरुण कुमार अग्रवाल, नायब तहसीलदार श्री सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण
लोनी तहसील में एडीएम ई रणविजय सिंह की अध्यक्षता में 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, एसीपी लोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तहसीलदार रवि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित
सदर तहसील में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। जिसमें 42 शिकायतें प्राप्त हुई और 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान डीसीपी सिटी श्री राजेश कुमार, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, तहसीलदार रवि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतें
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतें जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है। उनका पूर्ण गुणवत्ता के साथ त्वरित कार्यवाही से निस्तारण किया जाए। आगामी तहसील दिवस में उक्त शिकायतें या उस शिकायत से सम्बंधित कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। अत: सभी शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Also Read

पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे

23 Nov 2024 09:26 PM

गौतमबुद्ध नगर लाल सूटकेस में मिली महिला की शिनाख्त : पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे

हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के निजामपुर बाईपास पर 16 नवंबर को एक लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त दिल्ली निवासी राखी के रूप में हुई है। और पढ़ें