मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज का आधुनिक युग मशीनीकरण का युग है। अतः उपस्थित कृषकों को कृषि यन्त्रों के प्रयोग पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए
Ghaziabad News : गाजियाबाद में ई-लॉटरी द्वारा किया गया 22 किसानों का चयन
Jan 18, 2025 10:27
Jan 18, 2025 10:27
- विकास भवन में डीडीओ की अध्यक्षता में ई-लॉटरी आयोजन
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों का चयन
- सुपर सीडर हेतु 5 पंजीकृत कृषकों के सापेक्ष 4 का चयन
ग्रामीण उद्यमी की ई-लॉटरी द्वारा कृषकों का चयन किया
सबसे पहले सीएचसी ग्रामीण उद्यमी की ई-लॉटरी द्वारा कृषकों का चयन किया गया। सीएचसी हेतु 22 कृषकों के पंजीकरण के सापेक्ष 22 कृषकों का चयन ई-लॉटरी द्वारा किया गया। इसी क्रम में 20 रोटावेटर हेतु 02 कृषकों चयन, कल्टीवेटर हेतु 05 कृषकों के सापेक्ष 01, सुपर सीडर हेतु 5 पंजीकृत कृषकों के सापेक्ष 4 का चयन तथा टैक्ट्रर माउन्टेड काप रीपर हेतु 02 कृषकों के सापेक्ष एक कृषक का चयन किया गया।
विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से लगभग 55 कृषक
सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से लगभग 55 कृषक तथा ई-लॉटरी हेतु समिति के सदस्यों द्वारा कार्यकम में प्रतिभाग किया गया। उपस्थित कृषक जिनका चयन हुआ समिति के सामने पारदर्शी तरीके से कृषकों के यन्त्रों का चयन किया गया। जिन कृषकों का चयन ई-लॉटरी के समय किया गया।
आधुनिक युग मशीनीकरण का युग
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के अलावा सहायक जिला सूचना अधिकारी आदि द्वारा उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज का आधुनिक युग मशीनीकरण का युग है। अतः उपस्थित कृषकों को कृषि यन्त्रों के प्रयोग पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
Also Read
18 Jan 2025 11:16 AM
पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए डीएम गाजियाबाद से अनुमति ली जाएगी। और पढ़ें