वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में वायु प्रदूषण बना आफत, AQI गंभीर श्रेणी में
Nov 23, 2024 10:45
Nov 23, 2024 10:45
- आने वाले दो दिन खराब होंगे हालात
- लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
- सबसे अधिक खराब हालात लोनी और साहिबाबाद
रात के समय कोहरा छाया रहेगा
रात के समय कोहरा छाया रहेगा। स्मॉग फिर से घना होने लगा है। एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आज शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 दर्ज किया गया। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 60 सूचकांक की वृद्धि हुई है।
दो दिन यही स्थिति रहने की आशंका
दो दिन यही स्थिति रहने की आशंका है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के पार बना रहेगा। स्मॉग के साथ हवा बेहद खराब श्रेणी में रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के लिए मौसम संबंधी स्थितियां प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। हवा की दिशा बदलने और गति कम होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
सबसे खराब हालात लोनी और साहिबाबाद क्षेत्र के
सबसे खराब हालात लोनी और साहिबाबाद क्षेत्र के हैं। लोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 तक पहुंच गया है। साहिबाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक इस समय 380 पर है।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें