Ghaziabad News : जीडीए के सभी विभाग हुए पेपरलेस, फाइलें अब गुजरे जमाने की बात

जीडीए के सभी विभाग हुए पेपरलेस, फाइलें अब गुजरे जमाने की बात
UPT | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

Sep 23, 2024 11:20

अब इस व्यवस्था को आधुनिक बनाने के बाद से भी काम आनलाइन हो गए हैं। इन सभी फाइलों की डेटा के ऑनलाइन हो जाने से अधिकारियों को उनके सिस्टम पर ही आवंटियों की पूरी जानकारी

Sep 23, 2024 11:20

Short Highlights
  • जीडीए के सभी काम ऑनलाइन
  • फाइलों पर नहीं एक क्लिक पर जानकारी
  • पहले आती थी कई तरह की दिक्कतें
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में अब सब कुछ आनलाइन हो गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स ने अब सभी कामों को ऑनलाइन करने के साथ ही पेपरलेस वर्क कल्चर को अपनाने पर जोर दिया। जिसके चलते जीडीए पूरी तरह से पेपरलेस हो गया। 

सभी कामों को ऑनलाइन कर रहा है
अब जीडीए अपने सभी कामों को ऑनलाइन कर रहा है। इसके लिए सभी विभागों को पेपरलेस कर दिया गया है। विभाग को पेपरलेस करने काम काम एक महीने पहले शुरू किया गया था। इससे आवंटियों और शिकायतकर्ताओं को भी फायदा होगा। बता दें कि जीडीए की 20 से अधिक आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं हैं। इन सभी की डिटेल्स फाइलों में थी। अब इन फाइलों की सभी डेटा को ऑनलाइन किया गया है। जिससे कि जीडीए की व्यवस्था पूरी तरह से आधुनिक बना दी गई है। इससे फाइलों की जानकारी अब एक क्लिक पर आसानी से मिल जाया करेगी। इससे पहले किसी संबंध में जानकारी लेने के लिए लिपिक या संबंधित कर्मचारी के पास जाना पड़ता था या अधिकारी उनको बुलाते थे। उसके नहीं रहने पर काम में देरी होती थी और काम बढ़ता जाता था।



काम होंगे जल्द ऑनलाइन
जानकारी के अनुसार जीडीए की 20 से अधिक आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं हैं। इन योजनाओं में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा आवंटी है। इन सभी के भूखंड, फ्लैट आदि का डेटा प्राधिकरण की फाइलों में दर्ज है। इसी के साथ अन्य कार्यों के लिए प्राधिकरण में फाइलों को अपडेट कर तैयार किया जाता था। लेकिन, अब इस व्यवस्था को आधुनिक बनाने के बाद से भी काम आनलाइन हो गए हैं। इन सभी फाइलों की डेटा के ऑनलाइन हो जाने से अधिकारियों को उनके सिस्टम पर ही आवंटियों की पूरी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। 

पूरी तरह से हाईटेक करने की तैयारी 
इस बारे में जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि सभी विभागों के काम को आनलाइन किया गया है। जीडीए अब पूरी तरह से पेपर लेस हो गया है। अधिकांश योजनाओं और आम लोगों से संबंधित जानकारियों को आनलाइन कर दिया गया है। आने वाली योजनाओं के लिए आनलाइन फार्म भरने की व्यवस्था की गई है। इन कामों को ऑनलाइन करने की शुरुआत जुलाई से चल रही थी। अब सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं। इसके अलावा जो पहले की फाइलें हैं, उन्हें भी ऑनलाइन अपडेट कर दिया गया है। जिससे कि प्राधिकरण को पूरी तरह से पूरी तरह पेपरलेस हो गया है। 

Also Read

नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यातायात में बड़े बदलाव, मालवाहक वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

23 Sep 2024 03:03 PM

गौतमबुद्ध नगर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यातायात में बड़े बदलाव, मालवाहक वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के दौरान 25 से 29 सितंबर तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। और पढ़ें