Ghaziabad News : प्रदूषण रोकने को एनसीआरटीसी के निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंक्लिंग छिड़काव जारी

प्रदूषण रोकने को एनसीआरटीसी के निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंक्लिंग छिड़काव जारी
UPT | एनसीआरटीसी के निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गन से छिड़काव।

Nov 21, 2024 16:19

धूल उड़ने से रोकने और यात्रियों को उससे होने वाली असुविधा से बचाने के लिए दिन में कम से कम तीन बार निर्माण स्थल पर वॉटर टैंकरों से छिड़काव किया जा रहा है

Nov 21, 2024 16:19

Short Highlights
  • बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए एनसीआरटीसी ने किए प्रदूषण नियंत्रण उपाय
  • सभी निर्माणाधीन स्टेशन पर प्रदूषण रोकथाम के उपाय जारी 
  • जहां-जहां निर्माण जारी जारी वहां पर एंटी स्मॉग गन का उपयोग 
NCRTC, RRTS News : बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी पूरी तत्परता के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। इसके लिए सभी निर्माणाधीन स्टेशन व अन्य निर्माण स्थलों पर पूरी तत्परता से प्रदूषण की रोकथाम के उपाय किए जा रहें हैं। मौजूदा बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को देखते हुए एनसीआरटीसी ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कार्यान्वयन की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए एक विशेष कार्य बल का भी गठन किया है, ताकि सभी साइट पर प्रदूषण नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण कार्य
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण कार्य के अंतर्गत मेरठ में जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां प्रदूषण और धूल से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए एंटी स्मॉग गन और जल छिड़काव के लिए वॉटर स्प्रिंक्लिंग लगातार किया जा रहा है। विभागीय दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर शहर में सभी निर्माण कार्य बैरिकेडिंग के अंदर किए जा रहे हैं। 

एक प्रभावी व्यापक शेड्यूल तैयार किया
निर्माण कार्यों के कारण कम से कम प्रदूषण हो, इसके लिए एनसीआरटीसी ने एक प्रभावी व्यापक शेड्यूल तैयार किया है, जिसका क्रियान्वयन निरंतर किया जा रहा है। बेगुमपुल, भैसाली और मेरठ सेंट्रल के भूमिगत स्टेशनो के आसपास लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही कॉरिडॉर के साथ साथ लगातार एंटी स्मोग गन चलाये जा रहे हैं। 

आरआरटीएस परियोजना की शुरुआत
आरआरटीएस परियोजना की शुरुआत से ही पर्यावरण संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी निर्माण के लिए प्री-कास्ट सेगमेंट का उपयोग कर रही है। प्री-कास्टिंग बेहतर गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करते हुए कार्यों के सुरक्षित और तेजी से निष्पादन में मदद करता है। इसके अलावा सड़क उपयोगकर्ताओं, राहगीरों, व्यापारियों और निवासियों की असुविधा को कम करता है और वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण में कमी करता है।

स्प्रिंकलर और एंटी-स्मॉग गन इंस्टॉल किए
एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस निर्माण स्थलों पर ट्रक वॉशिंग प्लांट, वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी-स्मॉग गन इंस्टॉल किए हैं। निर्माण कार्य से होने वाली धूल और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्प्रिंकलर और एंटी स्मॉग गन निर्माण साइटों पर एक निश्चित ऊंचाई पर लगाए गए हैं। जल छिड़काव के लिए मोबाइल वाहन भी अलग-अलग साइट पर तैनात किए गए हैं। 

निर्माण स्थलों के पास धूल उड़ने से रोकने के लिए
निर्माण स्थलों के पास धूल उड़ने से रोकने के लिए सड़कों की मशीनीकृत/वैक्यूम स्वीपिंग भी किया जा रहा है। प्रदूषण से बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए इसकी आवृत्ति तेज कर दी गई है। सामान्यत: ये कार्य रात मे किए जाते हैं ताकि ट्रेफिक की समस्या उत्पन्न ना हो। 

तीन बार निर्माण स्थल पर वॉटर टैंकरों से छिड़काव
धूल उड़ने से रोकने और यात्रियों को उससे होने वाली असुविधा से बचाने के लिए दिन में कम से कम तीन बार निर्माण स्थल पर वॉटर टैंकरों से छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही निर्माण स्थलों पर मिट्टी या मलबे के ढेरों को ग्रीन नेट से ढ़ककर रखा गया है। लोगों की सहूलियत के लिए सड़कों पर बैरिकेडिंग के सहारे जमा होने वाली मिट्टी को उठाने के लिए ऑटोमाटिक टो-डस्टिंग मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। 

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें