Ghaziabad News : बीटेक पास बना शातिर साइबर ठग, शेयर ट्रेडिंग एप से की ठगी

बीटेक पास बना शातिर साइबर ठग, शेयर ट्रेडिंग एप से की ठगी
UPT | बीटेक पास शातिर साइबर ठग पुलिस की हिरासत में।

Dec 16, 2024 14:20

बीटेक पास देवेश गौर ने बताया कि उस पर लाखों का कर्ज हो गया था। कर्ज उतारने के लिए ही उसने यह शॉर्ट कट तरीका अपनाया।

Dec 16, 2024 14:20

Short Highlights
  • साइबर थाना पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार
  • गाजियाबाद के व्यक्ति से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगे 67 लाख 
  • फर्जी एप से करता था बीटेक पास ठग सारा खेल
Ghaziabad News : गाजियाबाद साइबर थाना पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। ये शातिर साइबर ठग बीटेक पास देवेश गौर है। देवेश गौर राजस्थान के जोधपुर कर रहने वाला है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि देवेश गौर फर्जी E-Trades शेयर ट्रेडिंग एप के बनाकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करता था।

67 लाख रुपये विभिन्न खातों में निवेश करवाकर ठग लिए
गाजियाबाद के उमेश से देवेश ने E-Trades शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 67 लाख रुपये विभिन्न खातों में निवेश करवाकर ठग लिए थे। उमेश को ठगी का पता लगा तो उन्होंने गाजियाबाद साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी थी। 

E-Trades फर्जी एप से खेल
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि देवेश गौर ने भोले भाले लोगों को फंसाने के लिए एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप बनाया। वह इसे ग्रुप पर लिंक भेजकर अपलोड कराता था। इस एप में निवेश की गई रकम और उस पर शेयर ट्रेडिंग से आमदनी होती दिखाई देती थी। शातिर लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर फंसाता था। शुरू में लोग निवेश के लिए कम पैसा ट्रांसफर करते थे लेकिन जब उन्हें एप में मुनाफा होता दिखता था तो वह और बड़ी रकम ट्रांसफर करते थे। 
कर्ज उतारने के लिए शुरू किया काम 
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बीटेक पास देवेश गौर ने बताया कि उस पर लाखों का कर्ज हो गया था। कर्ज उतारने के लिए ही उसने यह शॉर्ट कट तरीका अपनाया। साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने बीटेक की पढ़ाई की है। 22 साल के देवेश ने बताया कि उसने E-Trades के नाम से एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप बनाकर लोगों को अपना निशाना बनाया। 

Also Read

छात्र को गोली मारने वाला बदमाश खाकी की गोली का शिकार

16 Dec 2024 04:59 PM

मेरठ मेरठ में एक और पुलिस मुठभेड़ : छात्र को गोली मारने वाला बदमाश खाकी की गोली का शिकार

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से से पिस्टल-32 बोर, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस एवं एक बुलेट मोटर साईकिल बरामद हुई है। और पढ़ें