Ghaziabad News : वक़ीलों के अंदोलन को लेकर पूर्व बार अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी गठित

वक़ीलों के अंदोलन को लेकर पूर्व बार अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी गठित
UPT | गाजियाबाद कचहरी में धरने पर बैठे अधिवक्ता।

Nov 23, 2024 11:42

अगर कोई अपना चेंबर खोलता है या फिर प्रैक्टिस करता पाया जाता है तो उसको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

Nov 23, 2024 11:42

Short Highlights
  • कचहरी परिसर में हड़ताल पर बैठे हैं अधिवक्ता
  • तहसील परिसर के अधिवक्ता भी हड़ताल में शामिल
  • तहसील में नहीं हुआ कोई बैनामा और रजिस्ट्री
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिला जज की अदालत में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल जारी है। कचहरी में जिला जज को हटाने और उनके बर्खास्तगी को लेेकर अधिवक्ता धरने पर बैठे हैं। गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं के लिए निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई अपना चेंबर खोलता है या फिर प्रैक्टिस करता पाया जाता है तो उसको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। बार एसोसिएशन के आहवान पर जिले की तहसीलों में वकीलों ने रजिस्ट्री कार्य बंद कर सहयोग दिया है।

पूर्व बार अध्यक्ष राम अवतार गुप्ता के नेतृत्व में
वकीलों के आंदोलन को लेकर चल रही हड़ताल की रूपरेखा तैयार करने के लिए पूर्व बार अध्यक्ष राम अवतार गुप्ता के नेतृत्व में एक समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति में पूर्व अध्यक्ष विजय पाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा, पूर्व अध्यक्ष अनिल पंडित, पूर्व अध्यक्ष मुनीष कुमार त्यागी, पूर्व सचिव अतुल्य शर्मा, पूर्व सचिव विजय पाल सिंह यादव, पूर्व सचिव विजय कुमार वर्मा इत्यादी हैं।

कलम बंद हड़ताल पूर्व रूप से वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे
कचहरी परिसर में चल रहे क्रमिक अनशन में पूर्व सचिव राजेंद्र चौधरी, विजय पाल यादव और मुकेश त्यागी ने शाम तक बैठे हैं। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि कलम बंद हड़ताल पूर्व रूप से वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान तहसील संघ द्वारा भी किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान अगर किसी वकील ने चेंबर खोला तो उससे पांच हजार रुपये वसूले जाएंगे और उसको बार एसोसिएशन से सदस्यता निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।  
 

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें