जो सड़कें जिस विभाग की हैं उन सड़कों की मरम्मत,गढ़डा मुक्त उन्हीं विभागों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करना सुनिश्चित किया जाए
Ghaziabad News : दशहरे से पहले गडढा मुक्त होगी गाजियाबाद की सड़कें
Sep 26, 2024 16:17
Sep 26, 2024 16:17
- डीएम ने किसान दिवस में दिया किसानों को आश्वासन
- किसानों ने अधिकारियों के सामने रखी अपनी समस्याएं
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए चर्चा
खसरा खतौनी में गलत नाम को सही करने के लिए
उन्होंने बताया कि खसरा खतौनी में गलत नाम को सही करने के लिए माह अक्टूबर 2024 से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प लगाये जाएगें। जिसमें बैंक, पोस्ट ऑफिस, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर कृषकों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशु पालन विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की।
तारों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए
जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए गए कि जो गाँव चिन्हित है उनके तारों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए तथा जो सड़कें जिस विभाग की हैं उन सड़कों की मरम्मत,गढ़डा मुक्त उन्हीं विभागों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, डीडी कृषि रामजतन मिश्र, किसानों के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें