जहरीले रसायनों के कारण हवा और दमघोंटू हो गई है। प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वेंटिलेशन इंडेक्स 16000 घनमीटर प्रति सेकंड
Ghaziabad News : गाजियाबाद में प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, हालात गंभीर
Nov 18, 2024 08:38
Nov 18, 2024 08:38
- शाम पांच बजे वसुंधरा का एक्यूआई 390
- अभी वायु प्रदूषण से नहीं मिलेगी राहत
- ठंड पकड़ेगी जोर, स्मॉग और कोहरे का यलो अलर्ट
प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक
गाजियाबाद में प्रदूषण के साथ अब कोहरे का डबल अटैक होगा। मौसम विभाग ने घना कोहरा व स्मॉग छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। आसपास के इलाकों में प्रदूषण के साथ कोहरे का डबल अटैक होने वाला है। पिछले चार दिन से गाजियाबाद के ऊपर धुंध की मोदी चादर छाई हुई है। लगातार पांच दिनों से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। सीपीसीबी के मुताबित, रविवार को आठ बजे आनंद विहार के आसपास के इलाके में एक्यूआई 457 था।
आज येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज सोमवार को घना कोहरा व स्मॉग छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहने की संभावना है। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम में बदलाव के चलते हवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सुबह से लेकर रात तक स्मॉग की चादर छाई हुई है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ स्मॉग बढता चला गया। इससे लोगों को सांस लेने के साथ आंखों में जलन महसूस हुई।
गंभीर श्रेणी में जिले की हवा रहने की उम्मीद
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि अभी हवा गंभीर श्रेणी में रह सकती है। ऐसे में लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। जहरीले रसायनों के कारण हवा और दमघोंटू हो गई है। प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वेंटिलेशन इंडेक्स 16000 घनमीटर प्रति सेकंड है। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 16500 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। सोमवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशाओं की ओर से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे से रहने की संभावना है।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें