Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगम दौरे के दौरान पूजा-अर्चना में साथ मौजूद दूधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगम दौरे के दौरान पूजा-अर्चना में साथ मौजूद दूधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
UPT | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज का दौरे पर

Dec 13, 2024 13:16

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि गलियारों के चलते श्रद्धालुओं की संगम तक पहुंच और आसान होगी, साथ ही उन्हें आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Dec 13, 2024 13:16

Short Highlights
  • गाजियाबाद श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता 
  • प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करने के बाद  हनुमान मंदिर दर्शन
  • पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी ने दी जानकारी पीएम पहुंचे प्रयागराज 
Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज का दौरे पर हैं। वे संगम स्थल का दर्शन कर पूजा-अर्चना भी करेंगे। इस दौरान सभी 13 अखाडों के साधु-संत भी मौजूद हैं।

संगम स्थल पर पूजा-अर्चना की
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाडे की ओर से जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संगम स्थल पर पूजा-अर्चना की।

हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन
प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करने के बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे और इसके बाद वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे।  जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज भी उनके साथ रहेंगे।

प्रधानमंत्री जूना अखाडों के साधु-संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे
महाराजश्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सभी जूना अखाडों के साधु-संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे और महाकुंभ को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा भी लेंगे। वे प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। वे भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा समेत कई मंदिरों के गलियारों का उदघाटन करेंगे।

श्रद्धालुओं की संगम तक पहुंच और आसान होगी
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि गलियारों के चलते श्रद्धालुओं की संगम तक पहुंच और आसान होगी, साथ ही उन्हें आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री कुंभ सहायकष् चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। इस चैटबॉट से महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ सम्बंधी जानकारी मिलेगी। महाकुंभ के दौरान कौन-कौन से कार्यक्रम कहां-कहां पर होंगे, इसकी जानकारी भी उन्हें कुंभ सहायक चैटबॉट से मिल जाएगी।

Also Read

एसटीएफ ने कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में पूर्व सभासद सार्थक को दबोचा

13 Dec 2024 09:43 PM

मेरठ Meerut News : एसटीएफ ने कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में पूर्व सभासद सार्थक को दबोचा

शुक्रवार को एसटीएफ और स्वाट टीम ने रिक्की को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए रिक्की अपने ठिकाने बदल रहा था। और पढ़ें