उज्जवला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर का रिफिल दिया जा रहा है। इसके साथ प्रवर्तन कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Ghaziabad News : आधार अपडेट ना होने पर लटका ई-केवाईसी का काम, अब तक 71.13 प्रतिशत केवाईसी
Jan 08, 2025 17:49
Jan 08, 2025 17:49
- जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक
- खाद्यान्न वितरण को भ्रष्टाचार मुक्त का दावा
- शिकायत लम्बित ना रहे रखे अधिकारी ध्यान
364 राशन कोटेदारों (सरकारी गल्ले की दुकान)
जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 180 व नगरीय क्षेत्रों में 364 राशन कोटेदारों (सरकारी गल्ले की दुकान) हैं। जिनमें ई-वेइंग स्केल से लिंक ई-पॉस मशीन के माध्यम से 99.98 प्रतिशत व 0.02 प्रतिशत ओटीपी के माध्यम से लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। इसके साथ 99.99 प्रतिशत आधार सीडिंग हैं।
71.13 प्रतिशत ई-केवाईसी करवा दी गयी
71.13 प्रतिशत ई-केवाईसी करवा दी गयी है। शेष आधार कार्ड अपडेट ना होने के कारण रूकी हुई है। जिसे जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में जनसंख्या के सापेक्ष ग्रामीण क्षेत्र में 79.43 प्रतिशत एवं नगरीय क्षेत्र में 64.56 प्रतिशत लाभार्थियों को कवर किया जा सकता है। जिसमें से नगरीय क्षेत्र में 57.90 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 62.58 प्रतिशत लाभार्थी कवर हैं।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत होली के अवसर पर जनवरी से मार्च 2025 के मध्य में ई-केवाईसी पूर्ण कराते हुये समस्त उज्जवला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर का रिफिल दिया जा रहा है। इसके साथ प्रवर्तन कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमें समय-समय पर दुकानों के निलंबन एवं निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाती है। आईजीआरएस संदर्भों से सम्बंधित कुछ शिकायतें तहसील स्तर पर सहित अन्य स्तरों पर लम्बित हैं।
राशन कार्डों को आधार कार्ड से फीड कराते हुए ई-केवाईसी
एडीएम एल/ए विवेक मिश्र ने निर्देश दिए कि सभी राशन कार्डों को आधार कार्ड से फीड कराते हुए ई—केवाईसी पूर्ण की जाएं। खाद्यान्न वितरण को शतप्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएं। किसी भी परिस्थिति में कोई भी शिकायत लम्बित ना रहे।
Also Read
8 Jan 2025 09:50 PM
प्रकाश से इसके एवज में 30,0000/- रूपये प्राप्त किये। प्राप्त 30,0000/-रूपये की जानकारी की गयी, तो बताया कि यह पैसा मैंने खर्च कर दिया है और पढ़ें