ग़ाज़ियाबाद के रूप में प्रस्तावित “हरनंदीपुरम योजना” विकसित किए जाने हेतु किए जा रहे अथक प्रयासों को शीघ्रता से करने हेतु सभी कर्मचारी एवं अधिकारीगण को दृढ़ संकल्प लेते हुए सम्यक रूप से ठोस कदम उठाने हेतु आवाह्न किया गया है।
Ghaziabad News : स्वतंत्रता दिवस पर GDA ने लांच की संपत्ति नीलामी योजना, जानिए सबकुछ
Aug 15, 2024 19:38
Aug 15, 2024 19:38
- जीडीए उपाध्यक्ष ने किया 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण
- 16 अगस्त से 15 सितंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- 20 सितंबर को हिंदी भवन में आयोजित की जाएगी नीलामी
GDA की 193 संपत्तियों की नीलामी
इस अवसर पर GDA की विभिन्न योजनाओं में 193 व्यावसायिक एवं अन्य श्रेणी की सम्पत्तियों को नीलामी के माध्यम से विक्रय किये जाने हेतु दिनांक 16.08.2024 से 15.09.2024 तक योजना लॉन्च की गयी है जिसकी नीलामी दिनांक 20.09.2024 को हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में आहूत की जाएगी।
उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण की आय में वृद्धि
उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण की आय में वृद्धि किये जाने की दिशा में कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देश दिये गये एवं मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार नया ग़ाज़ियाबाद के रूप में प्रस्तावित “हरनंदीपुरम योजना” विकसित किए जाने हेतु किए जा रहे अथक प्रयासों को शीघ्रता से करने हेतु सभी कर्मचारी एवं अधिकारीगण को दृढ़ संकल्प लेते हुए सम्यक रूप से ठोस कदम उठाने हेतु आवाह्न किया गया है।
उपाध्यक्ष के आवाह्न पर विकास प्राधिकरण
उपाध्यक्ष के आवाह्न पर (ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण) GDA में महत्पपूर्ण पटल पर कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु संकल्प किया गया। इसी के साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश के आजादी में अपने प्राणों की आहुती देने वाले भारतमाता के वीर सपूतों को याद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
Also Read
14 Dec 2024 04:29 PM
उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन शुक्रवार देर रात ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची। जहां भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। और पढ़ें