GDA Board Meeting : गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
UPT | जीडीए बोर्ड की बैठक हुई।

Sep 07, 2024 20:38

जीडीए बोर्ड बैठक में गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 (प्रारूप) पर शासकीय समिति एवं शासन द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में महायोजना-2031 का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर लिया गया।

Sep 07, 2024 20:38

Short Highlights
  • पांच प्रस्ताव जीडीए बोर्ड की 166वीं बैठक में पास
  • महायोजना-2031 का प्लान अब शासन के पास भेजा
  • मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में हुई बैठक 
GDA Board Meeting : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 166 वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को मंडलायुक्त मेरठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जीडीए अध्यक्ष/ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे के अलावा जीडीए उपाध्यक्ष/वीसी अतुल वत्स के अलावा सचिव राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर लिया गया
जीडीए बोर्ड बैठक में गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 (प्रारूप) पर शासकीय समिति एवं शासन द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में महायोजना-2031 का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर लिया गया। इसके अलावा और भी कई अहम प्रस्ताव जीडीए बोर्ड की बैठक में पारित हुए।

पांच प्रस्ताव रखे गए, सभी पर सहमति 
जीडीए बोर्ड बैठक के बाद जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि बैठक में पांच प्रस्ताव रखे गए थे। जिस पर बोर्ड द्वारा विचार-विमर्श किया गया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 164वीं बोर्ड बैठक 11 मार्च 2024 में अनुमोदित वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय में राजस्व व्यय की कुल अनुमोदित धनराशि रुपये 25900 लाख को यथावत रखते हुये ट्रेंनिंग वर्कशॉप व कंसल्टेंसी में 350 लाख एवं रजिस्ट्रेशन में अर्नेस्ट मनी में रुपये 1800 लाख तथा पूंजीगत व्यय की कुल अनुमोदित धनराशि रुपये 96756 लाख को यथावत रखते हुये परचेसिंग ऑफ़ जीप कार में रुपये 75 लाख तथा डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन और स्टोर में रुपये 34450 लाख का पुनर्विनियोग का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह,नगर निगम के मुख्य अभियंता एन के चौधरी, जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल समेत तमाम सदस्य उपस्थित रहे। 

Also Read

पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

17 Sep 2024 01:10 AM

मेरठ मेरठ हादसा : पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ज़ाकिर कॉलोनी में पीड़ितों के परिजनों से मिलकर दुख जताया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों... और पढ़ें