जिसमें रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ चिन्हित किये गये ‘ट्रांजिट ओरिएण्टेड डेवलपमेन्ट’ (TOD) जोन के रूप में गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 (प्रारूप) के पार्ट मानचित्र पर चिन्हांकित
GDA News : गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 से मिलेगी गाजियाबाद को विकास की रफ्तार, टीओडी के लिए मांगे सुझाव
Aug 28, 2024 08:29
Aug 28, 2024 08:29
- रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ चिहिंत किए गए टीओडी जोन
- जोनल प्लान तैयार करते समय की जाएगी कार्यवाही
- टीओडी जोन के लिए आम लोगों से प्राप्त हुई सात आपत्तियां
रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ चिन्हित किये गये ‘ट्रांजिट ओरिएण्टेड डेवलपमेन्ट’
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने इस संबंध में एक बैठक जीडीए अधिकारियों के मिलकर की। जिसमें रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ चिन्हित किये गये ‘ट्रांजिट ओरिएण्टेड डेवलपमेन्ट’ (TOD) जोन के रूप में गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 (प्रारूप) के पार्ट मानचित्र पर चिन्हांकित करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की 165वीं बोर्ड बैठक दिनांक पांच अगस्त को हुई थी। जिसमें जीओडी जोन के लिए आठ अगस्त से 22 अगस्त तक आम जन-सामान्य से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किये गये थे।
नियत अवधि में जनसामान्य से कुल सात आपत्ति/सुझाव प्राप्त
नियत अवधि में जनसामान्य से कुल सात आपत्ति/सुझाव प्राप्त हुए। प्राप्त आपत्ति/सुझाव पर शासन द्वारा उपाध्यक्ष, गाविप्रा, गाजियाबाद की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सुनवाई की गई। उक्त सुनवाई में प्राधिकरण अधिकारियों के अतिरिक्त चीफ को-आर्डिनेटर प्लानर एनसीआर सेल गाजियाबाद, मुख्य अभियन्ता, नगर निगम, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, मोदीनगर एवं लोनी, अपर जिलाधिकारी (भूअ) तथा अपर आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ उपस्थित हुए।
जोनल प्लान तैयार करते समय कार्यवाही की जानी है
उक्त के अतिरिक्त आपत्तिकर्ता/सुझावकर्ता भी उपस्थित हुए। प्राप्त आपत्तियां मुख्यतः जोनल रोड की चौड़ाई, सीवरेज सिस्टम, जलापूर्ति, पार्किंग आदि सुविधाओं के सम्बन्ध में प्राप्त हुई हैं, जिन पर जोनल प्लान तैयार करते समय कार्यवाही की जानी है। वर्तमान में केवल रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ चिन्हित किये गये टीओडी जोन हेतु आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।
टीओडी जोन पर जल्द शुरू होगा काम
बता दें अभी गाजियाबाद महायोजना 2031 का प्लान शासन से पास नहीं हुआ है। वहीं जीडीए ने टीओडी जोन पर पूरा प्रोजेक्ट बनाकर काम शुरू कर दिया है। शासन से हरी झंडी होते ही इस पर जल्द से काम शुरू कर दिया जाएगा।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें