लोकसभा में उठा कुत्तों के काटने का मुद्दा : गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग बोले- 'मेरे बच्चे बाहर खेल नहीं सकते', पशुप्रेमियों को भी घेरा

गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग बोले- 'मेरे बच्चे बाहर खेल नहीं सकते', पशुप्रेमियों को भी घेरा
UPT | लोकसभा में उठा कुत्तों के काटने का मुद्दा

Aug 06, 2024 16:55

नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों कु्त्तों के हमलों में लोगों के घायल होने की घटना हर रोज सामने आती है। अब देश की संसद में भी यह मु्द्दा उठाया गया है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा में लोक महत्व के मु्द्दों पर चर्चा ये दौरान ये मामला उठाया।

Aug 06, 2024 16:55

Short Highlights
  • लोकसभा में उठा कुत्तों के काटने का मुद्दा
  • गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने उठाया मु्द्दा
  • गाजियाबाद की घटना का किया जिक्र
Ghaziabad News : नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों कु्त्तों के हमलों में लोगों के घायल होने की घटना हर रोज सामने आती है। अब देश की संसद में भी यह मु्द्दा उठाया गया है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा में लोक महत्व के मु्द्दों पर चर्चा ये दौरान ये मामला उठाया। अतुल गर्ग ने कहा कि मेरे बच्चे बाहर खेल नहीं सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पशु प्रेमियों को भी आड़े हाथों लिया।

गाजियाबाद की घटना का किया जिक्र
अतुल गर्ग ने कहा- 'मैं सदन का ध्यान एक मार्मिक विषय की ओर दिलाना चाहता हूं। एक प्रश्न के उत्तर में बताया गया है कि 30 लाख से अधिक लोगों को भारत के अंदर कुत्तों ने काटा है। इसमें 286 लोगों की मृत्यु हुई है। अकेले मेरे गाजियाबाद के अंदर एक साल में 35 हजार लोग कुत्तों के काटने का शिकार हुए हैं। छोटे-छोटे बच्चे सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। परसों के अखबार में खबर छपी कि एक बच्चे का कान कुत्ता काटकर ले गया। 4 दिन पहले एक छोटे बच्चे की रैबीज के कारण दर्दनाक मौत हुई।'

'आवारा कुत्ते के काटने पर जिम्मेदारी किसकी?'
गर्ग ने आगे कहा- 'अगर पालतू कुत्ता हो, जो किसी को काट ले तो कोई जिम्मेदार होता है। कोई पालतू कुत्ता गंदगी कर दे, तो उसका जिम्मेदार होता है। लेकिन अगर कोई आवारा कुत्ता हो, तो कोई कुत्ताप्रेमी काटने वाले के सामने नहीं आता, उसे बचाने नहीं आता। मेरे बच्चे खेल नहीं सकते हैं। लोग घूमने नहीं जा सकते। एक आतंक का वातावरण पूरे शहर के अंदर बना हुआ है। मेरा निवेदन है कि इस पर दोबारा कमेटी बनाकर विचार हो। ये लगातार कुत्ते के काटने की संख्या क्यों बढ़ रही है? पशुप्रेमी और मानव की स्वतंत्रता के बीच कोई असंतुलन है। कोई भी सरकार हो, या कोई भी कोर्ट हो, हमेशा मानवता को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।'

बच्चे ने तोड़ा था गोद में दम
आप सभी को पिछले साल सितंबर में आई वह तस्वीरें याद होंगी, जब पिता की गोद में एक बच्चे न तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया था। दरअसल विजयनगर थाना क्षेत्र के चरण सिंह कॉलोनी में एक आठवीं क्लास के एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था। बच्चे के पिता मजदूरी करके पालन पोषण करते थे। बच्चा जब अजीबोगरीब हरकर करने लगा तो परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया। पता चला कि बच्चे के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। इसके कुछ दिनों बाद ही बच्चे ने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया था।

Also Read

पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

17 Sep 2024 01:10 AM

मेरठ मेरठ हादसा : पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ज़ाकिर कॉलोनी में पीड़ितों के परिजनों से मिलकर दुख जताया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों... और पढ़ें