सभी वालंटियर्स को जहां उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी वहीं उन्होंने शिव भक्त जो कांवड़ लेकर आ रहे थे उनसे वार्तालाप भी की।
Ghaziabad News : शिवभक्तों की सेवा में डटे गाजियाबाद के अधिकारी, बारिश में जाना कांवड़ियों का हाल
Aug 01, 2024 08:59
Aug 01, 2024 08:59
- बारिश में भी डीएम करते रहे कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
- खराब मौसम में सिविल डिफेंस वालंटियर्स का बढ़ाया हौसला
- इंट्रीग्रेटिड कंट्रोल रूम का किया डीएम ने निरीक्षण
खराब मौसम में देर रात डीएम मेरठ रोड तिराहे पर
खराब मौसम में देर रात डीएम मेरठ रोड तिराहे पर सिविल डिफेंस और प्रशासन द्वारा बनाए गए इंट्रीग्रेटिड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। खराब मौसम में सिविल डिफेंस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिनरात अपना योगदान दे रहे वालंटियर्स का डीएम ने उत्साहवर्धन किया।
वह काफी सराहनीय
जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह ने कहा कि जो कार्य सिविल डिफेंस के द्वारा किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। बारिश के दौरान भी सिविल डिफेंस के वालंटियर्स पूरी तन्मयता से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। शिवभक्तों की सेवा में न तेज धूप उनके कर्तव्यों से डिगा रही है तो न ही उमस भरे वातावरण में वे बेबस दिखाई देते हैं। सिविल डिफेंस के वालंटियर्स दिनरात व्यवस्था को संभालने में लगे हैं।
यात्रा कराने में सुगम वातावरण बनाए
सिविल डिफेंस के वालंटियर्स जहां राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर शिव भक्तों को बिना किसी अवरोध के उन्हें यात्रा कराने में सुगम वातावरण बनाए हुए हैं वहीं मेरठ तिराहे पर की गई व्यवस्था ने तो उनका दिल जीत लिया है। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विकम सिंह ने सिविल डिफेंस के सभी वालंटियर्स को जहां उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी वहीं उन्होंने शिव भक्त जो कांवड़ लेकर आ रहे थे उनसे वार्तालाप भी की। शिव भक्तों से उन्होंने गाजियाबाद की सीमा के भीतर किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई इसके बारे में पूछा तो शिव भक्त कांवड़ियों ने जवाब दिया कि गाजियाबाद की व्यवस्था वेलडन है।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें