Ghaziabad News : गाजियाबाद पीएम श्री विद्यालय के छात्र करेंगे शैक्षिक भ्रमण

गाजियाबाद पीएम श्री विद्यालय के छात्र करेंगे शैक्षिक भ्रमण
UPT | पीएम श्री विद्यालय के छात्रों की एक्सपोजर विजिट को लेकर बैठक करते जिलाधिकारी गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह।

Dec 14, 2024 13:20

शैक्षिक भ्रमण के लिए बैठक में 19 दिसंबर की तारीख तय की गई है। शैक्षिक भ्रमण के लिए राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली तथा दिल्ली के अन्य दर्शनीय स्थल निश्चित किए गए हैं।

Dec 14, 2024 13:20

Short Highlights
  • टीम गठन कर जिलाधिकारी ने दिये दिशा-निर्देश
  • शैक्षिक भ्रमण के दौरान टीम के साथ रहेगी चिकित्सक
  • प्रत्येक ब्लाक से बच्चों को कराया जाएगा एक्सपोजर विजिट
Ghaziabad News : राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों के एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत प्रत्येक ब्लाक से बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा।

एक्सपोजर विजिट संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
इसके लिए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक्सपोजर विजिट संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद को कार्यक्रम के दौरान बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बस के साथ एक महिला एवं एक पुरुष चिकित्सक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गाजियाबाद को एक्सपोजर विजिट के लिए समस्त मानकों को पूर्ण करते हुए वहां की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। शैक्षिक भ्रमण के लिए बैठक में 19 दिसंबर की तारीख तय की गई है। शैक्षिक भ्रमण के लिए राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली तथा दिल्ली के अन्य दर्शनीय स्थल निश्चित किए गए हैं।

खानपान की व्यवस्था के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों की सुरक्षा एवं खानपान की व्यवस्था के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी आवश्यक सावधानियां बरतने तथा संबंधित व्यक्तियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

Also Read

सीबीआई जांच की चेतावनी, मनमाने फैसलों का आरोप

14 Dec 2024 03:51 PM

गौतमबुद्ध नगर यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन अनिल सागर पर हाईकोर्ट की सख्त फटकार : सीबीआई जांच की चेतावनी, मनमाने फैसलों का आरोप

यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर पर लखनऊ बेंच ने हाईकोर्ट में कड़ी टिप्पणियां की हैं। और पढ़ें