Ghaziabad News : मोबाइल टावर से RR Units चोरी कर भेजते थे हांगकांग और चीन, पांच गिरफ्तार

मोबाइल टावर से RR Units चोरी कर भेजते थे हांगकांग और चीन, पांच गिरफ्तार
UPT | गाजियाबाद कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए बदमाशों से बरामद आरआर यूनिट व लग्जरी कार।

Dec 23, 2024 13:12

गिरोह के सदस्य दिन में कबाड़ी बनकर मोबाइल टावरों की रेकी करते थे। इसके बाद लग्जरी गाड़ियों जाकर मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी कर लेते थे।

Dec 23, 2024 13:12

Short Highlights
  • पश्चिम यूपी के जिलों में फैला था आरआर यूनिट चोरों का संजाल
  • मेरठ और दिल्ली के शातिर चोर भी गैंग में थे शामिल 
  • सात करोड़ की आरआर यूनिट व उपकरण पुलिस ने किए बरामद
Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और वेव सिटी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में आरआर यूनिट चोरी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

आरआर यूनिट और उपकरण बरामद किए
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से भारी मात्रा में आरआर यूनिट और उपकरण बरामद किए हैं। मोबाइल टावर से आरआर यूनिट चोरी करने वाले गिरोह का नेटवर्क पूरे पश्चिम यूपी में फैला हुआ था। आरआर यूनिट चोरी करने के बाद उनको मुंबई के रास्ते हांगकांग और चीन भेजा था।

रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य उपकरण चोरी करते थे
गिरोह के सदस्य मोबाइल टावर से आरआरयू (रेडियो रिसीवर यूनिट) व अन्य उपकरण चोरी करते थे। पकड़े गए गिरोह के बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, दिल्ली, राजस्थान, आध्र प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में मोबाइल टावर से आरआर यूनिट चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन लग्जरी कार सहित करीब सात करोड़ रुपये के उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह के अभी कई सदस्य फरार हैं।

कबाड़ी बनकर मोबाइल टावरों की रेकी करते थे
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद राय ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान शाहरुख मलिक व अनस खान निवासी जीरो क्रांति नगर थाना कृष्णा विहार दिल्ली, वसीम मलिक समर कालोनी लिसाड़ी गेट मेरठ, साहिल मलिक व कय्यूम मंसूरी निवासी हिंडन विहार नंदग्राम गाजियाबाद के रूप में हुई है। गिरोह के सदस्य दिन में कबाड़ी बनकर मोबाइल टावरों की रेकी करते थे। इसके बाद लग्जरी गाड़ियों जाकर मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए उपकरण दिल्ली ले जाकर कबाड़ियों को देते थे और वहां से आरआरयू व बीबीयू गत्ते वाली पैकिंग में उपकरण भरकर मुंबई से हांगकांग और चीन भेजते थे।

Also Read

सीसीएसयू कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का कार्यकाल बढ़ा, विश्वविद्यालय में खुशी की लहर

23 Dec 2024 06:07 PM

मेरठ Meerut News : सीसीएसयू कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का कार्यकाल बढ़ा, विश्वविद्यालय में खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश की राज्य विश्वविद्यालयों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को एक प्रमुख स्थान दिलाने में उनकी दूरदर्शिता और प्रशासनिक कौशल का अहम योगदान रहा है। और पढ़ें