सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन : गंभीर श्रेणी में गाजियाबाद की आबोहवा, रविवार सबसे प्रदूषित दिन

गंभीर श्रेणी में गाजियाबाद की आबोहवा, रविवार सबसे प्रदूषित दिन
UPT | गाजियाबाद का एक्यूआई

Nov 04, 2024 08:34

मंगलवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। बुधवार को हवा दक्षिण-पूर्व व दक्षिण की ओर से चलेंगी।

Nov 04, 2024 08:34

Short Highlights
  • आज से हालात और खराब होने के आसार
  • सड़कों पर वाहनों के दबाव से बढ़ेगा वायु प्रदूषण 
  • हवा की गति मंद पड़ने से बढ़ा वायु प्रदूषण का खतरा 
Ghaziabad AQI News : मौसम व हवा की दिशा बदलने व कम होने से गाजियाबाद और एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी पर पहुंच गई है। रविवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 340 दर्ज किया गया। वसुंधरा का एक्यूआई 360 और आनंद विहार का एक्यूआई 400 के ऊपर पहुंच गया।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382
रविवार की शाम राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया। जोकि इस मौसम का सबसे अधिक एक्यूआई है। इसमें अन्य दिनों के मुकाबले 70 सूचकांक की वृद्धि हुई है। रविवार को सुबह के समय स्मॉग की चादर छाई रही।

प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन
प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी हो रही है। आनंद विहार समेत 14 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। ओखला विहार समेत 20 इलाकों में एक्यूआई 350 के पार है। तीन इलाके की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। एनसीआर में दिल्ली के बाद गाजियाबाद और नोएडा सबसे अधिक प्रदूषित रहा।

दिवाली के बाद से हवा में सुधार
दिवाली के बाद से हवा में सुधार दर्ज किया जा रहा था। मौसमी दशाएं अनुकूल होने से दिवाली के बाद गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू नहीं रही थी। इसके अलावा, मौसम में हवा की गति तेज होने से प्रदूषक दिल्ली-एनसीआर की वातावरण में जमा नहीं पाया था। 1 नवंबर को एक्यूआई 330 व 2 नवंबर को 340 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, 2 नवंबर को पीएम 2.5 की मात्रा में पराली जलाने से होने वाले औसत योगदान लगभग 15 प्रतिशत रहा।

तीन दिन खराब श्रेणी में रहेगी हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक रविवार को हवाएं पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। सोमवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी।

मंगलवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा की ओर
मंगलवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। बुधवार को हवा दक्षिण-पूर्व व दक्षिण की ओर से चलेंगी। इस दौरान हवा की चाल 5 से 15 किमी प्रति घंटा रहेगी। सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

एनसीआर में प्रदूषित शहर
दिल्ली-------382
नोएडा-------342
गाजियाबाद--340
ग्रेटर नोएडा----248

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें