साहिबाबाद विधानसभा में इस बार मत प्रतिशत सबसे कम रहा। पिछले तीन चुनावों के आंकड़ों पर नजर डाले तो सबसे अधिक मतदान साहिबाबाद विधानसभा सीटों पर ही होता रहा...
गाजियाबाद लोकसभा चुनाव : मत प्रतिशत में धौलाना सबसे आगे, साहिबाबाद सबसे फिसड्डी
Apr 27, 2024 15:03
Apr 27, 2024 15:03
- साहिबाबाद विधानसभा में मतदान प्रतिशत अन्य चुनावों की अपेक्षा सबसे कम
- लोकसभा चुनाव में इस बार मत प्रतिशत मात्र 42.84 प्रतिशत पर सिमटा
- लोनी में 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि मुरादनगर में 54.08 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद शहर सीट पर 47.90 प्रतिशत मतदान
पिछले तीन चुनावों के आंकड़ों पर नजर डाले तो सबसे अधिक मतदान साहिबाबाद विधानसभा सीटों पर ही होता रहा है। लेकिन इस बार साहिबाबाद विधानसभा सीट पर मत प्रतिशत मात्र 42.84 पर सिमट कर रह गया। गाजियाबाद शहर सीट पर 47.90 प्रतिशत मतदान हुआ। मत प्रतिशत बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान लोनी और मुरादनगर विधानसभा के मतदाताओं का रहा। लोनी में 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि मुरादनगर में 54.08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।
विधानसभा ... मत प्रतिशत
लोनी ...... .54.3
मुरादनगर ....54.08
साहिबाबाद.....42.84
गाजियाबाद.... 47.9
धौलाना ......59.31
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल मतदान 49.76 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें