दीपावली पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में दीपावली की रात भीषण आग लग गई। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दीपावली पर गाजियाबाद में आग का कहर : इंदिरापुरम और क्रॉसिंग रिपब्लिक में हुई घटनाएं, दमकल टीम ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
Nov 01, 2024 14:31
Nov 01, 2024 14:31
क्रॉसिंग रिपब्लिक में भी लगी आग
इंदिरापुरम के अलावा क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जीएच- 7 सोसायटी के एक फ्लैट में भी आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल पुलिस ने पानी फेंककर आग पर काबू पाया। आग लगने की यह घटना जीएच-7 सोसायटी के 3-बी टावर में हुई थी। इसके अलावा नंदग्राम थानाक्षेत्र में एक टावर में आग लगने की सूचना पर दमकल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया।
स्वाहा हो गया दो मंजिला शोरूम
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल के मुताबिक इंदिरापुरम में आग लगने की सूचना रात में करीब नौ बजे मिली थी। सूचना पाते ही दमकल की आधा दर्जन गाडियां मौके पर पहुंच गई थीं। शॉर्ट सर्किट के कारण आग जूते के एक दो मंजिला शोरूम में लगी थी। शोरूम के ऊपर फ्लैट में रह रहे लोग आग में फंस गए थे। फायर फाइटर्स ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जूते का शोरूम पूरी तरह से चल गया।
Also Read
1 Nov 2024 06:02 PM
नोएडा क्षेत्र में सर्किल दरों में प्रस्तावित वृद्धि के अनुसार, आवासीय क्षेत्रों में यह 25 से 30 प्रतिशत और अन्य क्षेत्रों में 10 से 15 प्रतिशत तक हो सकती है। यदि स्टाम्प और पंजीकरण विभाग इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देता है... और पढ़ें