कैंसर की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग पिता ने बताया कि अपने बेटी की बेबसी देखकर वह खामोश हो गए। वह कहती थी कि फराज जो कहेगा, उसे वो करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो वह...।
Ghaziabad Crime News Today : पांच वक्त की नमाज पढी, सजदा करना सीखा, मौलानाओं की तकरीर सुनने के लिए करता था मजबूर
Dec 20, 2024 15:27
Dec 20, 2024 15:27
- लव जिहाद मामले में रोज हो रहे नए खुलासे
- फराज ने जो कहा युवती ने उसके लिए वो किया
- नमाज पढ़ने से मना करने पर बुरी तरह पीटता था
बुर्का भी पहनने लगी थी बेटी
युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी को घर के अंदर नमाज पढ़ते हुए देखा था। वह बुर्का भी पहनने लगी थी। पूछने पर उसने बताया था कि वह न तो नमाज पढ़ना चाहती है और न ही बुर्का पहनना चाहती है लेकिन ऐसा करने के सिवाय उसके पास कोई चारा नहीं है। फराज जो कहेगा, उसे वो करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो वह उससे शादी नहीं करेगा।
फराज ने उसका धर्मांतरण भी करा दिया
फराज ने उसका धर्मांतरण भी करा दिया था। बेटी पांचों वक्त नमाज पढ़ने लगी थी। फराज ने उससे कह रखा था कि वह पांचों वक्त नमाज पढ़ते समय सेल्फी ले। इस सेल्फी को वह व्हाट्सएप से फराज के पास भेजती थी। अगर एक बार भी चूक जाती तो उसे डांट पड़ती। फराज ने उसे नशे की ड्रग देकर आदी बना दिया था।
11 दिसंबर को की थी खुदकुशी
युवती ने 11 दिसंबर को घर की छत पर खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली थी। उसकी मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी फराज को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद खुलासा हुआ था कि वह युवती के हिस्से में आने वाली पिता की 20 करोड़ की संपत्ति के लिए पांच साल से प्यार का नाटक कर रहा था। इस धोखे से आहत होकर ही युवती ने जान दी थी।
फराज के नामजद परिजनों की तलाश में दबिश
पुलिस ने इस केस में फराज के साथ उसके भाई कासिफ, मां मोह तलत और बहन सना भी नामजद है। दो आरोपी अज्ञात में है। नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी। वे घर पर नहीं मिले। उनकी रिश्तेदारी में पुलिस भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि 2021 में युवती का गर्भपात कराने में फराज के परिजन भी शामिल रहे। मेडिकल रिपोर्ट भी मिल गई है। पिछले महीने भी उस पर गर्भपात का दबाव बनाया गया। वह चार माह की गर्भवती थी।
आरोपी के परिजनों पर भी होगी कार्रवाई
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी फराज अत्तर युवती को प्रताड़ित करता था। इसके साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। इस मामले में नामजद फराज के परिजनों पर भी कार्रवाई होगी। युवती के घर से मिले सुसाइड नोट और डायरी की लिखावट का उसकी लिखावट से मिलान कराया जाएगा।
Also Read
20 Dec 2024 09:28 PM
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी की शादी में दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित एक होटल में पहुंचे और नवदंपती को आशीर्वाद दिया। और पढ़ें