Ghaziabad News : डीएम बोले-कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों से लिया जाए स्पष्टीकरण

डीएम बोले-कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों से लिया जाए स्पष्टीकरण
UPT | जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते डीएम।

Aug 22, 2024 23:08

इसी के साथ जनपद में सैम बच्चों का चिन्हांकन कम किये जाने तथा ई-कवच पोर्टल पर बच्चों की एन्ट्री न होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।

Aug 22, 2024 23:08

Short Highlights
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक 
  • बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए निर्देश 
  • योजनाओं के लक्ष्य में शत प्रतिशत पूर्ति समय से हो
Ghaziabad News : गाजियाबाद के महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना लोनी में पोषण ट्रैकर पर बच्चों का वजन कम फीड किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने आगामी माह में वजन शतप्रतिशत किए जाने के लिए निर्देशित किया।

कार्यक्रम अधिकारी पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
इसी के साथ जनपद में सैम बच्चों का चिन्हांकन कम किये जाने तथा ई-कवच पोर्टल पर बच्चों की एन्ट्री न होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सात माह से पांच वर्ष के बच्चों को आईएफए सीरप का वितरण कराये साथ ही शहरी क्षेत्र के स्कूलों में गुलाबी एवं नीली आयरन की गोलियों का वितरण प्रत्येक बच्चों को कराए।

इसी के साथ 361 सैम बच्चों में से कम जटिलता वाले हैं उन बच्चों को आवश्यक पांच दवाइयां (आयरन सीरप, एमोक्सीसिलीन, फोलिक एसिड, विटामिन ए एवं मल्टीविटामिन) एएनएम के माध्यम से उपलब्ध कराएं। शहरी क्षेत्रों में हाॅट कुक्ड फूड बर्तन न होने के कारण वितरण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा। इसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर नगर आयुक्त से वार्ता की गई। नगर आयुक्त के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बर्तन क्रय करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

कार्यों की प्रगति की​ रिर्पोट प्रस्तु​त कराई
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वार कार्यो की प्रगति की​ रिर्पोट प्रस्तु​त कराई गई। कार्यों की प्रगति रिर्पोट में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य ना होने से जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय को निर्देशित किया कि वो अपने अ​धीनस्थ अधिकारी,कर्मचारियों के कार्यों की हर सप्ताह किए गये कार्यों की रिर्पोट लें और मुझे उससे अवगत कराएं। अगर किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवारी, असंवेदनशीलता, कोताही बरती जा रही है तो उसके नोटिस देते हुए स्वष्टीकरण लिया जाए। यदि किसी को अपने कार्य या लक्ष्य के बारे में जानकारी ना हो तो उन्हें प्रशिक्षण या पूर्ण विवरण के साथ जानकारी दी जाए। जिससे की कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। 

बैठक में ये उपस्थित रहे
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप​ सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द राय, ईओ मोदीनगर नरेन्द्र मोहन मिश्रा, गरिमा सिंह मण्डल समन्वयक पोषण अभियान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य नगर निगम, नगर पालिका एवं समिति से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें