Ghaziabad News : महिलाओं के वेश में आए बदमाश, घर के मालिक को पहनाया सूट सलवार और किया श्रृंगार, लूट ले गए 20 हजार

महिलाओं के वेश में आए बदमाश, घर के मालिक को पहनाया सूट सलवार और किया श्रृंगार, लूट ले गए 20 हजार
UPT | पीड़ित विनोद राय।

Sep 06, 2024 20:01

देखा कि महिलाओं के वेश में आए बदमाशों में से एक पुरुष था जिसने अपने कपड़े बदल लिए थे। होश में आने पर उन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया तो पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर दोबारा बेहोश कर दिया

Sep 06, 2024 20:01

Short Highlights
  • पुलिस ने शुरुआती जांच में मामला बताया संदिग्ध
  • निजी कंपनी में नौकरी करते हैं पीड़ित विनोट राय
  • साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर में हुई वारदात 
Ghaziabad Crime News : गाजियाबाद के साहिबाबाद थानाक्षेत्र के लाजपतनगर में लूट की अजीबो गरीब वारदात सामने आई है। जिसमें महिलाओं के वेश में आए दो बदमाशों ने घर मालिक को बेहोश कर बंधक बनाया। इसके बाद उसे महिला के सूट सलवार पहनाकर हार-श्रंगार किया। इसके बाद बदमाश उसे बांधकर घर में रखे 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पीडि़त का कहना है कि महिलाओं के वेश में आए दोनों बदमाशों में से एक पुरूष था। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है जांच की जा रही है।

दस बजे महिलाओं के वेश में दो बदमाश उनके दरवाजे पर पहुंचे
साहिबाबाद थानाक्षेत्र के लाजपतनगर निवासी विनोद राय एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका बेटा और पत्नी आजमगढ अपने घर गए हुए हैं। रात के समय वह घर पर अकेले थे। रात दस बजे महिलाओं के वेश में दो बदमाश उनके दरवाजे पर पहुंचे और पत्नी का नाम लेकर आवाज लगाई। पत्नी का नाम लेकर आवाज लगाने पर विनोद ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद दोनों बदमाश घर में अंदर पहुंच गए। विनोद का कहना है कि दोनों ने पर्स चोरी होने की बात कहते हुए उनसे मदद मांगी। इसके चलते उन्होंने ढाई हजार रुपये उन्हें दे दिए। इसके बाद दोनों ने पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही विनोद पानी लेने गए तो बदमाशों ने पीछे से उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिसके बाद विनोद बेहोश हो गए।

बिंदी और लिपिस्टिक लगाकर पहनाएं कानों में कुंडल
पीड़ित का कहना है कि जब वह बेहोश हो गए तो बदमाशों ने उन्हें उनकी पत्नी का सूट सलवार पहना दिया। इसके बाद बदमाशों ने बिंदी और लिपिस्टिक लगाकर उनका श्रृंगार किया। इतना ही नहीं बदमाशों ने उनके कान छेदन कर कुंडल भी पहना दिए। इसके कुछ देर में होश आया तो देखा कि महिलाओं के वेश में आए बदमाशों में से एक पुरूष था जिसने अपने कपड़े बदल लिए थे। होश में आने पर उन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया तो पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर दोबारा बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाश अलामारी में रखी 20 हजार की नगदी लेकर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए।

Also Read

मकान का छत गिरने से 7 लोग दबे, 4 गंभीर रूप से घायल

7 Sep 2024 04:17 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में तेज बारिश बनी आफत : मकान का छत गिरने से 7 लोग दबे, 4 गंभीर रूप से घायल

गौतमबुद्ध नगर में शनिवार तड़के हुई तेज बारिश ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में एक परिवार के लिए आफत बनकर बरसी। और पढ़ें