बेटा अपनी मां को आगे जाने से रोक रहा था। जैसे ही महिला ने कदम बढ़ाया तो ट्रेन की चपेट में आ गईं। महिला के साथ ही बेटा भी ट्रेन की चपेट में आ गया।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटा की दर्दनाक मौत
Aug 03, 2024 14:28
Aug 03, 2024 14:28
- दोनों के शवों की नहीं हो पाई पहचान
- बेटा अपनी मां को आगे जाने से रोक रहा था
- रेलवे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
महिला अपने बेटे के साथ रेलवे लाइन के पास खड़ी थी
बताया जाता है कि महिला अपने बेटे के साथ रेलवे लाइन के पास खड़ी थी। महिला और बेटे के ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। रेलवे पुलिस ने स्थानीय लोगों से दोनों की पहचान कराई। लेकिन महिला और उसके बेटे की पहचान नहीं हो सकी।
बेटा अपनी मां को आगे जाने से रोक रहा था
रेलवे पुलिस ने बताया कि करीब 35 वर्षीय महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ पटरी के किनारे खड़ी थी। इस दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेटा अपनी मां को आगे जाने से रोक रहा था। जैसे ही महिला ने कदम बढ़ाया तो ट्रेन की चपेट में आ गईं। महिला के साथ ही बेटा भी ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से दोनों की पहचान करने का प्रयास किया। दोनों में किसी की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने पहचानने से इंकार कर दिया।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें