छात्रा साइन ने कहा कि वोटिंग को लेकर अब यूथ काफी अवेयर हुआ है। मैंने अपनी फ्रेंड्स को भी वोट डालने के फायदे समझाए थे।
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : मुस्लिम महिलाओं में खूब दिखा उत्साह, बूथों पर पहुंचकर किया मतदान
Nov 21, 2024 08:49
Nov 21, 2024 08:49
- उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से दिखी लाइनें
- हिंदू बूथों के मुकाबले मुस्लिम बूथों पर रही मतदाताओं की भीड़
- किसी ने विकास के नाम पर तो किसी ने अच्छे नेता के चुनाव के लिए डाला वोट
एक बार फिर अपनी ताकत दिखा दी
विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम क्षेत्रों में वोटिंग के प्रति खूब उत्साह देखा गया। वहीं उपचुनाव में उन्होंने एक बार फिर अपनी ताकत दिखा दी। हिंदू बाहुल्य बूथों की अपेक्षा मुस्लिम मतदान केंद्रों पर सुबह से कामकाज निपटाकर घर से निकलीं और मुस्लिम महिलाओं ने जमकर मतदान किया।
सुबह 9 बजे से वोटरों की लंबी लाइनें दिखीं
मुस्लिम बाहुल्य इलाके कैला भटटा, लाइन पार, इस्लाम नगर, चमन कालोनी और मिर्जापुर में बने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से वोटरों की लंबी लाइनें दिखीं। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। पहचानपत्र न होने आदि कारणों से तमाम महिलाओं को बिना वोट डाले वापस लौटना भी पड़ा। इससे उनके चेहरे पर मायूसी के भाव नजर आए।
जो नेता बने वह हमारा ध्यान रखे, गरीबों का सहारा बनें
महिला मतदाता नजीरा ने कहा कि जो नेता बने वह हमारा ध्यान रखे, गरीबों का सहारा बनें, बस यही तमन्ना है। अगर बाद में कोई वादे से मुकर जाए तो कोई बात नहीं। अगली बार दूसरे को वोट दूंगी। लाइनपार निवासी मुस्लिम महिला मोहसिना ने कहा कि इस बार हम चाहते हैं कि हमारे लाइन पार से शहर का विधायक बने। यहां के व्यक्ति को जिताएंगे, तो कम से कम वह हमारे काम आएगा। चुनाव में अच्छे प्रत्याशी के बारे में पहले से पता चल जाता है। वोट सही प्रत्याशी को दूंगी।
वोट डालने के फायदे समझाए
छात्रा साइन ने कहा कि वोटिंग को लेकर अब यूथ काफी अवेयर हुआ है। मैंने अपनी फ्रेंड्स को भी वोट डालने के फायदे समझाए थे। एक अन्य मुस्लिम महिला मेहताब जहां कहती हैं कि वोट नहीं देंगे, तो अच्छे प्रत्याशी का चुनाव कैसे होगा। इसलिए वोट देना जरूरी है।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें