Ghaziabad News : एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच आरंभ की शटल सेवा

एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच आरंभ की शटल सेवा
UPT | एनसीआरटीसी द्वारा गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच शुरू की गई शटल सेवा।

Jan 27, 2025 09:58

गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही गाजियाबाद के सभी नमो भारत स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान कर रही हैं।

Jan 27, 2025 09:58

Short Highlights
  • नमो भारत और मेट्रो स्टेशन के बीच 300 मीटर की दूरी 
  • दोनों स्टेशन के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेवा शुरू 
  • नि:शुल्क शटल सेवा का यात्रियों को मिलेगा बेहतर लाभ 
NCRTC, Namo Bharat Train News : एनसीआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन और शहीद स्थल, न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन को जोड़ने हेतु निःशुल्क शटल सेवा की शुरूआत की है। यह पहल यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एनसीआरटीसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों का एक हिस्सा है।

नमो भारत और मेट्रो स्टेशन के बीच
नमो भारत और मेट्रो स्टेशन के बीच लगभग 300 मीटर की दूरी है। इन दोनों स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए शटल सेवा के तहत ई-रिक्शा उपलब्ध हैं, जो यात्रियों को पीक आवर्स के दौरान एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक निःशुल्क पहुंचाएंगे और यात्रियों के लिए आरामदायक, सुरक्षित और परेशानी मुक्त आवागमन सुनिश्चित करेंगे। 

सेवा के बेड़े का विस्तार भी भविष्य में
इसके अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्पों को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। इस सेवा की मांग बढ़ने पर दोनों स्टेशनों के बीच जारी इस सेवा के बेड़े का विस्तार भी भविष्य में किया जाएगा।

गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर मेरठ मोड़ तिराहा पर स्थित
गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन, गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर मेरठ मोड़ तिराहा पर स्थित है, जो प्रमुख सड़कों के बीच है। इस क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पैदल यात्री आवागमन करते हैं, खास तौर पर  गाजियाबाद के हज़ारों निवासी काम और अन्य दैनिक गतिविधियों के लिए मेरठ रोड तिराहा से गुज़रते हैं। 

यात्रियों की आवाजाही काफी
इसके अलावा, पास में स्थित शहीद स्थल नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों की आवाजाही काफी होती है। हालांकि, दोनों स्टेशनों के बीच  सीधा संपर्क न होने के कारण यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए असुरक्षित तरीके से सड़क पार करनी पड़ती है। बढ़ते यातायात को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, एनसीआरटीसी ने इस शटल सेवा की शुरुआत की है।

नमो भारत स्टेशन से जोड़ा जाएगा
निकट भविष्य में, शहीद स्थल, न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन को फुट-ओवर ब्रिज के माध्यम से नमो भारत स्टेशन से जोड़ा जाएगा, जिससे सुरक्षित और आसान पहुंच सुनिश्चित होगी। अभी इस फुट-ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस दौरान, यात्रियों के लिए निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के लिए यह शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।

एनसीआरटीसी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर
एनसीआरटीसी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर यात्रियों की सुविधा के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए फीडर ऑपरेटरों, कैब सेवाओं, ऑटो-रिक्शा और बाइक-टैक्सी प्रदाताओं के साथ सक्रिय रूप से प्रयत्नशील है। 

गाजियाबाद के सभी नमो भारत स्टेशनों पर
गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही गाजियाबाद के सभी नमो भारत स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान कर रही हैं। ये बसें साहिबाबाद, गाजियाबाद, डीपीएस राजनगर गुलधर, दुहाई, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों सहित सात अलग-अलग मार्गों पर चलती हैं। इसके साथ ही मोबिलिटी पार्टनर्स द्वारा टैक्सी सेवाएँ भी यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए छूट भी प्रदान करते हैं।

Also Read

मेरठ में 50 हजार रुपये के विवाद में दोस्तों ने पीट-पीटकर की ड्राइवर की हत्या, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

27 Jan 2025 09:40 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में 50 हजार रुपये के विवाद में दोस्तों ने पीट-पीटकर की ड्राइवर की हत्या, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने ड्राइवर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार है।  और पढ़ें