17 दिसम्बर, को पेंशनर्स दिवस पूरे प्रदेश में मनाये जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। जिससे कि राज्य सरकार के पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हो सके।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में 17 दिसम्बर को सुनी जाएंगी पेंशनर की समस्याएं
Dec 14, 2024 13:33
Dec 14, 2024 13:33
- 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा पेंशनर दिवस
- विभागीय अधिकारियों को भी मौके पर रहने के निर्देश
- मौके पर ही होगा पेंशनर की समस्याओं का समाधान
पेंशन दिवस में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष भी भाग लेंगे
इस बारे में शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि पेंशनर दिवस जनपद के जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी (एफ) की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। पेंशन दिवस में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष भी भाग लेंगे। जिससे कि पेंशनरों की ऐसी समस्यायें जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्ष द्वारा किया जाना है, कि सुनवाई हो सके एवं उन पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
पूर्व पेंशनर्स दिवस पर देखा गया
आमतौर पर पूर्व पेंशनर्स दिवस पर देखा गया है कि कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पेंशनर दिवस में भाग नहीं किया जाता है। जिसके कारण पेंशनर दिवस आयोजित किये जाने के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती है।
दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में
उप्र सरकार के निर्देशानुसार पेंशनर दिवस का आयोजन दिनाक 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया जाएगा। जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्ष अनिवार्य रूप से पेंशनरों की अपने विभाग से सम्बन्धित पेंशन से जुडी हुई समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु स्वयं उपस्थित रहेंगे।
Also Read
14 Dec 2024 04:29 PM
उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन शुक्रवार देर रात ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची। जहां भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। और पढ़ें