Ghaziabad Delhi-NCR Weather : हवा के साथ बारिश ने गिराया गाजियाबाद का तापमान, सड़कों पर जलभराव

हवा के साथ बारिश ने गिराया गाजियाबाद का तापमान, सड़कों पर जलभराव
UPT | बारिश से शहर में जलभराव

Aug 30, 2024 01:00

मौसम विभाग ने आज भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। आज मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

Aug 30, 2024 01:00

Short Highlights
  • गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार
  • भादो माह में गाजियाबाद पर बारिश हुई मेहरबान 
  • कभी तेज तो कभी रूक-रूककर हो रही बारिश 
Ghaziabad Delhi-NCR Weather : गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में भादो माह में बारिश मेहरबान है। तेज हवाओं और बारिश से गाजियाबाद का तापमान गिर गया है। इसके चलते रात के माहौल में ठंडक का अहसास लोगों को हो रहा है। बुधवार को भी गाजियाबाद में तेज बारिश हुई और उसके बाद बारिश का सिलसिला रुक-रुककर चलता रहा। आज भी बारिश जारी रहने का अनुमान है। बारिश से शहर में जलभराव हो गया है। बारिश के सथ हल्की हवाएं चल रही हैं। 

जलभराव के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त
बारिश के बाद जलजमाव के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास में भी जलजमाव के कारण परेशानी हो रही है। बाहरी कालोनियों और पुराने शहर में जलभराव से बुरा असर पड़ा है। सुबह स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

तापमान को लेकर IMD का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आज भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। आज मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बुधवार को सुबह हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना रहा। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलीं। 

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें