IMD Alert : आज गाजियाबाद में होगी बारिश या निकलेगी तेज धूप, जानें मौसम का हाल

आज गाजियाबाद में होगी बारिश या निकलेगी तेज धूप, जानें मौसम का हाल
UPT | आज गाजियाबाद में मौसम का हाल।

Sep 04, 2024 23:59

गाजियाबाद में मौसम (Ghaziabad Weather) सितंबर की शुरुआत से बारिश की संभावना वाला बना हुआ है। लेकिन दिन में निकली रही धूप लोगों को परेशान कर रही है।

Sep 04, 2024 23:59

Short Highlights
  • मानसून अब अपने अंतिम चरण में
  • मंगलवार को निकली तेज धूप से बेहाल हुए लोग
  • कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला बना हुआ
Weather News Update: गाजियाबाद में मॉनसून अपने अंतिम चरण में है। गाजिययाबाद ही नहीं दिल्ली एनसीआर में भी मौसम का असर अलग-अलग देखने को मिल रहा है। दो दिन से मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में बदलाव के चलते कहीं धूप है तो कहीं बारिश का सिलसिला जारी है। गाजियाबाद, दिल्ली-NCR में छिटपुट बारिश ने उमस और गर्मी बढ़ाई है। 

सितंबर में मानसून अब अपने अंतिम चरण में
सितंबर में मॉनसून अब अपने अंतिम चरण में है। IMD अपडेट के अनुसार गाजियाबाद मौसम (Ghaziabad Weather) अगले दो दिनों यानी 4-5 सितंबर के दौरान बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस दौरान हवा की गति 15 किमी प्रति घंटा तक रहने की संभावना है। इसके साथ ही कल गुरुवार पांच सितंबर को गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे इस दिन बारिश होने के संकेत  सकती है।

सितंबर की शुरुआत से बारिश की संभावना वाला
गाजियाबाद में मौसम (Ghaziabad Weather) सितंबर की शुरुआत से बारिश की संभावना वाला बना हुआ है। लेकिन दिन में निकली रही धूप लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अब 4 से 6 सितंबर के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 

Also Read

नोएडा के पूर्व सीईओ और रिटायर्ड IAS के करीबियों से होगी पूछताछ, अरबों के स्कैम का होगा खुलासा

15 Jan 2025 10:57 AM

गौतमबुद्ध नगर हैसिंडा घोटाला : नोएडा के पूर्व सीईओ और रिटायर्ड IAS के करीबियों से होगी पूछताछ, अरबों के स्कैम का होगा खुलासा

ईडी ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के तीन करीबी सहयोगियों से जल्द ही पूछताछ करने की योजना बनाई है। मोहिंदर सिंह को इससे पहले चार बार तलब किया गया था। और पढ़ें