चालक और परिचालक ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करता है तो उसे निलंबित किया जाता है। यदि वह बार-बार ऐसा करता है तो मुख्यालय में पत्र भेजकर सेवा मुक्त करने का प्रावधान
Ghaziabad News : कोहरे से निपटने को रोडवेज ने संभाली कमान, चालकों की होगी एल्कोमीटर से जांच
Nov 26, 2024 09:39
Nov 26, 2024 09:39
- रोडवेज बसों के आगे और पीछे लगाए जाएंगे रिफ्लेक्ट
- चालकों और परिचालक की सड़कों पर टीम करेगी जाँच
- जाँच के बाद ही डिपो से बस निकलेगी बाहर
रीजन के सभी डिपो पर नियमित जाँच
अब रोजाना सुबह और शाम चालकों की गाजियाबाद रीजन के सभी डिपो वार एल्कोमीटर से नियमित जांच की जाएगी। यदि जांच में संदिग्ध मिलते हैं तो चालकों को बसों पर ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा। विभागीय कार्रवाई के साथ ही चालकों को ड्यूटी से लौटा दिया जाता है।
चालकों की एल्कोमीटर से जांच प्रक्रिया अब अनिवार्य
चालकों की एल्कोमीटर से जांच प्रक्रिया अब अनिवार्य कर दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गाजियाबाद परिक्षेत्र की ओर से टीम गठित की गई है। जो डिपो वार जांच करेगी। कुछ ऐसी टीमें भी बनाई हैं जो बीच सड़कों पर तैनात की जाएगी। ये टीम हाईवे और अन्य मार्गो पर चलने वाले रोडवेज बसों के चालकों और परिचालकों की एल्कोमीटर से जांच करेंगी। वर्कशाॅप से बस के निकलने से लेकर बस अड्डे पहुंचने पर इंचार्ज तुरंत जांच कराएंगे।
शराब पीकर वाहन चलाने पर निलंबन का है प्रावधान
एआरएम ज्योति सक्सेना ने बताया कि यदि कोई चालक और परिचालक ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करता है तो उसे निलंबित किया जाता है। यदि वह बार-बार ऐसा करता है तो मुख्यालय में पत्र भेजकर सेवा मुक्त करने का प्रावधान है। उन्होंने सभी चालकों और परिचलकों को निर्देश जारी किए हैं कि शराब पीकर ड्यूटी ना करें। इससे वो अपने साथ यात्रियों की जान भी खतरे में डालते हैं।
Also Read
26 Nov 2024 11:47 AM
मेरठ में एक साल पहले हुए पेशाब कांड के आरोपी युवकों द्वारा बेरहमी से पीटे गए छात्र ऋतिक की हत्या कर दी गई है। ऋतिक के परिजनों का आरोप है कि यह वही युवक हैं जिन्होंने पिछले साल उनके बेटे के साथ क्रूरता की थी... और पढ़ें