सपा सांसद संभल जाने पर अड़े : पिलखुवा में इकरा हसन और यूपी गेट पर हरेंद्र मलिक को रोका, हाईवे और टोल प्लाजा पर वाहनों की कड़ी निगरानी

पिलखुवा में इकरा हसन और यूपी गेट पर हरेंद्र मलिक को रोका, हाईवे और टोल प्लाजा पर वाहनों की कड़ी निगरानी
UPT | इकरा हसन और हरेंद्र मलिक

Nov 30, 2024 14:53

गाजियाबाद जिले में यूपी गेट के पास सपा सांसद हरेंद्र मलिक और हापुड़ के पिलखुवा टोल प्लाजा पर सपा सांसद इकरा हसन को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया।

Nov 30, 2024 14:53

Ghaziabad/Hapur News : संभल हिंसा के बाद सभी विपक्षी नेताओं में संभल जाने की होड़ मची हुई है। हर दिन कोई न कोई नेता संभल के लिए रवाना हो रहा है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बढ़ा दी है। गाजियाबाद जिले में यूपी गेट के पास सपा सांसद हरेंद्र मलिक और हापुड़ के पिलखुवा टोल प्लाजा पर सपा सांसद इकरा हसन को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया। सपा सांसदों का कहना है कि वे पीड़ितों से मिलना चाहते हैं। इसके साथ ही सपा सांसद ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया।
सपा सांसद हरेंद्र को यूपी गेट के पास रोका गया
सपा सांसद हरेंद्र मलिक को गाजियाबाद जिले में यूपी गेट के पास पुलिस ने उस समय रोक लिया जब वह संभल जाने के लिए साथी सांसदों का इंतजार कर रहे थे। सांसद हरेंद्र मलिक अपने साथियों सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और इकरा हसन का इंतजार कर रहे थे ताकि वे सभी एक साथ संभल जाकर पीड़ितों से मिल सकें। लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें संभल जाने से रोक दिया। सांसद हरेंद्र मलिक ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कहा कि वह केवल प्रभावित लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे थे। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल पीड़ितों से मिलना और उनकी मदद करना था, लेकिन हमें रोक दिया गया। यह हमारी सार्वजनिक सेवाओं में बाधा डालने जैसा है।"

इकरा हसन को पिलखुवा टोल प्लाजा पर रोका गया
वहीं हापुड़ जिले में सपा सांसद इकरा हसन को पुलिस ने सांसद इकरा हसन को पिलखुवा टोल प्लाजा पर रोक दिया। सांसद इकरा हसन अपने क्षेत्र के पीड़ितों से मिलने के लिए संभल जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें टोल प्लाजा पर ही रोक लिया। इस कार्रवाई से सांसद इकरा हसन नाराज हो गईं और उन्होंने पुलिस के इस कदम पर आपत्ति जताई। सपा सांसद इकरा हसन ने पुलिस से कहा कि वे सिर्फ पीड़ितों से मिलने जा रही थीं, जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमारा डिलीगेशन संभल जा रहा था। वहां जो हिंसा हुई है उसका सही जायजा लेकर कौन-कौन अधिकारी इन्वॉल्व थे और किसने घटना को अंजाम दिया था, उसकी जानकारी लेकर हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपने वाले थे, मगर हमें यहां रोक लिया गया। हालांकि पुलिस ने उनके आगे जाने की अनुमति नहीं दी और उन्हें रोक दिया गया है।



वाहनों की हो रही कड़ी निगरानी 
नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा माता प्रसाद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, सांसद रूचि वीरा, सांसद इकरा हसन, जियाउररहमान बर्क और हरेंद्र मलिक समेत कई सपा संभल जाने की सूचना मिली। इसके बाद टोल प्लाजा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सर्किल की डीएसपी अनीता चौहान ने बताया कि संभल प्रशासन द्वारा शांति और कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी लोगों के लिए रोक लगाई गई है। दिल्ली से सपा के तीन सांसदों की संभल जाने की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई है।

Also Read

दिल्ली के मुकाबले कितनी सस्ती टिकट, जानें ऐसे ही 8 बड़े सवालों के जवाब

11 Dec 2024 12:13 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : दिल्ली के मुकाबले कितनी सस्ती टिकट, जानें ऐसे ही 8 बड़े सवालों के जवाब

उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी और गौतमबुद्ध नगर की भूमि पर स्थित नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण सुनने में जितना सरल लगता है, हकीकत में उतना ही जटिल था... और पढ़ें