Ghaziabad News : विश्व धर्म संसद की सफलता के लिये आशीर्वाद मांगने दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे कांवड़िए

विश्व धर्म संसद की सफलता के लिये आशीर्वाद मांगने दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे कांवड़िए
UPT | दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे कांवड़िए

Aug 03, 2024 01:55

इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज जिस तरह इस्लामिक जिहाद से सम्पूर्ण मानवता को खतरा है,ऐसे में World Religious Convention(विश्व धर्म संसद) सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए

Aug 03, 2024 01:55

Short Highlights
  • कांवड़ को प्राप्त हुआ श्रीमहन्त नारायण गिरी जी का आशीर्वाद
  • नारायण गिरी बोले विश्व धर्म संसद सम्पूर्ण संत समाज का संकल्प 
  • हिंदुओं को अब हम दो और जितने ज्यादा पाल सको,उतने ज्यादा पैदा करो 
Ghaziabad News : शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ. उदिता त्यागी और यति संन्यासी यति सत्यदेवानंद,यति रणसिंहानंद, यति परमतमानंद,अजय सिरोही,मोहित बजरंगी तथा अन्य भक्तों द्वारा लाई गई कांवड़ गाज़ियाबाद पहुंची। कांवड़ World Religious Convention (विश्व धर्म संसद) की सफलता, हिंदुओं के परिवारों में वृद्धि व मजबूती और जातिवाद व जातीय वैमनस्यता के समूल विनाश के लिए उठाई गई है।

शत्रुओं के समूल विनाश के लिए उठाई
यह ऐसी पहली कांवड़ है जो सनातन धर्म के मानने वाली को रक्षा और सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए उठाई है। कांवड़ यात्रा हिंदुओं को इस्लामिक जिहाद के खतरों से सचेत करते हुए घर,बेटी और अस्तित्व बचाने का संदेश दे रही है। इन कांवड़ यात्रियों के साथ पंच धातुओं का बना भव्य शिव परिवार भी है। जिसे सनातन धर्म सहित सनातन धर्म के मानने वालों के घर,बेटी और अस्तित्व की रक्षा व सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए शिवशक्ति धाम डासना में स्थापित किया जाएगा।

श्रीमहन्त नारायण गिरी जी का आशीर्वाद लिया
कांवड़ के शिवशक्ति धाम डासना पहुंचने से पहले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज World Religious Convention अर्थात विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ. उदिता त्यागी तथा अन्य सहयोगियों के साथ श्रीदुधेश्वरनाथ मठ पहुँचे। जहां उन्होंने श्रीदुधेश्वरनाथ महादेव की पूजा करके श्रीमहन्त नारायण गिरी जी का आशीर्वाद लिया।श्रीमहन्त नारायण गिरी जी महाराज ने बहुत उत्साह और प्रसन्नता के साथ शाल,पटका व रुद्राक्ष की माला पहनाकर सबको आशीर्वाद दिया।

महत्वपूर्ण कार्य धर्म व मानवता की रक्षा करना
श्रीमहन्त नारायण गिरी जी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि संत समाज का सबसे महत्वपूर्ण कार्य धर्म व मानवता की रक्षा करना है। World Religious Convention अर्थात विश्व धर्म संसद इसी उद्देश्य के लिए आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज जिस तरह इस्लामिक जिहाद से सम्पूर्ण मानवता को खतरा है,ऐसे में World Religious Convention(विश्व धर्म संसद) सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए एक अति महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो सकती है। 

Also Read

नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

30 Oct 2024 07:18 PM

गौतमबुद्ध नगर वेव मेगा सिटी के निरस्त 1 लाख वर्गमीटर भूखंड का होगा पुनर्आवंटन : नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें