Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में गुनगुनी ठंड की सुगबुगाहट, तापमान ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

गाजियाबाद में गुनगुनी ठंड की सुगबुगाहट, तापमान ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
UPT | Today Ghaziabad weather

Sep 20, 2024 08:17

अलग-अलग समय पर बूंदाबांदी दर्ज की गई है। इससे हवा में हल्की ठंडक है। ऐसे में तापमान में कमी आई है।

Sep 20, 2024 08:17

Short Highlights
  • बारिश के चलते 2014 के बाद सितंबर माह में तापमान में इतनी गिरावट
  • वातावरण में छाने लगी सुबह के समय हल्की धुंध 
  • ठंड की सुगबुगाहट के बीच मानसून की विदाई भी करीब
Weather Update : गाजियाबाद और एनसीआर के जिलों में ठंड की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सितंबर के महीने में पहली बार तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है। गाजियाबाद में बारिश से सुबह के समय ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है। रात के साथ ही दिन के तापमान में कमी आई है। इस साल अब मानसून की विदाई नजदीक है। गुरुवार को गाजियाबाद का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 31 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार कम 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। 

सितंबर माह में तापमान में इतनी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में तापमान में इतनी गिरावट पिछले दस में पहली बार दर्ज की गई है। 2014 में सितंबर माह में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। 

सुबह से सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल
गुरुवार को गाजियाबाद में हल्की बूंदाबांदी कुछ बाहरी इलाकों में दर्ज की गई है। आज भी सुबह से सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल जारी है। अलग-अलग समय पर बूंदाबांदी दर्ज की गई है। इससे हवा में हल्की ठंडक है। ऐसे में तापमान में कमी आई है। हवा में नमी का स्तर 85 से 90 प्रतिशत है। 

सितंबर माह में किस वर्ष रहा न्यूनतम तापमान
2024--------21.5 डिग्री सेल्सियस
2023--------21.6 डिग्री सेल्सियस
2022--------22.3 डिग्री सेल्सियस
2021--------23.4 डिग्री सेल्सियस
2020--------21.8 डिग्री सेल्सियस
2019--------23.7 डिग्री सेल्सियस
2018--------22 डिग्री सेल्सियस
2017--------24 डिग्री सेल्सियस
2016--------25.1 डिग्री सेल्सियस
2015--------22.4 डिग्री सेल्सियस
2014--------23.4 डिग्री सेल्सियस
 

Also Read

बागपत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, खुफिया एजेंसिया तलाश रही पाकिस्तानी कनेक्शन

20 Sep 2024 09:23 AM

बागपत Baghpat News : बागपत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, खुफिया एजेंसिया तलाश रही पाकिस्तानी कनेक्शन

पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने के मामले में हिंदू संगठनों में रोष है। कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर हंगामा किया। और पढ़ें