2024 के चुनाव के संबंध में सीएम योगी ने कहा कि युद्घ एक ही रणनीति से नहीं जीते जाते, इसके लिए समय-समय पर रणनीति व रणभूमि को बदलना भी पड़ता है।
गाजियाबाद में योगी आदित्यनाथ : मुख्यमंत्री बोले-पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक में भारत ने खुद को साबित किया है, यह भारत का समय है
Aug 23, 2024 23:19
Aug 23, 2024 23:19
तीन साल में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था होगी हमारी
2024 के चुनाव के संबंध में सीएम योगी ने कहा कि युद्घ एक ही रणनीति से नहीं जीते जाते, इसके लिए समय-समय पर रणनीति व रणभूमि को बदलना भी पड़ता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत के पास सबसे लोकप्रिय नेता व विजनरी लीडरशिप पीएम मोदी के रूप में मौजूद है।
विकास होने से परेशान होते हैं विरोधी
विकास की बुलंदियों को जितना भी छूने का प्रयास किया जाता है उतने ही दुश्मन व विरोधी भी गिराने का प्रयास करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार पीएम बनने के बाद देश लगातार आगे बढ़ रहा है। आने वाले तीन साल में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे नंबर की बन जाएगी। जिसके बाद दशक ही नहीं पूरी शताब्दी ही भारत के नाम होगी, और इसे पूरा विश्व देखेगा।
मित्र व शत्रु की पहचान से ही मिलेगी ताकत
वैश्विक स्थत पर यूक्रेन व बांग्लादेश को लेकर किये गए सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि मित्रों व शत्रुओं की पहचान करनी पड़ेगी। इन्हें पहचानने की ताकत मिलते ही कोई भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें