advertisements
advertisements

Meerut News : एलएलआरएम मेरठ में शव विच्छेदन प्रतियोगिता में ग्रुप जे के डॉक्टर प्रथम

एलएलआरएम मेरठ में शव विच्छेदन प्रतियोगिता में ग्रुप जे के डॉक्टर प्रथम
UPT | लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में शव विच्छेदन प्रतियोगिता में भाग लेेते मेडिकल के छात्र।

May 04, 2024 17:34

प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने विजेताओं को बधाई एवं पुरस्कार दिए। इसी के साथ उन्हें संबोधित भी किया। प्रतियोगिता के आयोजन एवं संचालन में एनाटॉमी विभाग...

May 04, 2024 17:34

Short Highlights
  • लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में शव विच्छेदन प्रतियोगिता 
  • एनाटॉमी विभाग में शव विच्छेदन प्रतियोगिता में कई टीमों ने लिया भाग
  • एनाटॉमी विभाग की डॉ. प्रीति सिन्हा ने किया छात्र-छात्राओं का सहयोग
Meerut LLRM News : मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में शव विच्छेदन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे। प्रतियोगिता में अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टाँक, शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज बालियान व सुभारती मेडिकल कॉलेज की एनाटॉमी विभाग की आचार्य डॉ. शिल्पी निर्णायक मंडल के पैनल में थे।

प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित प्रतियोगिता में ग्रुप 'जे' ने प्रथम स्थान, ग्रुप 'ई' ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने विजेताओं को बधाई एवं पुरस्कार दिए। इसी के साथ उन्हें संबोधित भी किया। प्रतियोगिता के आयोजन एवं संचालन में एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति सिन्हा का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में एसपीएम विभाग की विभागाध्यक्ष
प्रतियोगिता कार्यक्रम में एसपीएम विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा जैन, फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति राठी, एनाटॉमी विभाग की सह-आचार्य डॉ. अंतिमा गुप्ता, सहायक आचार्य डॉ. केतु चौहान के अलावा समस्त रेसिडेंट व डेमोंस्ट्रेटर उपस्थित रहे। प्राचार्य ने एनाटॉमी विभाग को प्रतियोगिता के आयोजन एवं सफल संचालन हेतु बधाई दी।
 

Also Read

लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

19 May 2024 11:48 PM

मेरठ School Holiday : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अत्यधिक गर्मी से राहत को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, शामली और... और पढ़ें