हापुड़ में जहरीली हवा से लोग हुए परेशान : जिले का AQI 389 पहुंचा, बरतनी होगी सावधानी

जिले का AQI 389 पहुंचा, बरतनी होगी सावधानी
UPT | Air pollution

Nov 18, 2024 12:04

हवा में धूल के कारण वायु प्रदूषण का बुरा हाल बना हुआ है। आपको बता दें कि जिले में कई जगहों पर कूड़ा जलाया जा रहा है और सड़कों पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है।

Nov 18, 2024 12:04

Hapur News : जिले में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टर विटामिन युक्त आहार लेने और मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। मौसम में आए बदलाव के बाद हवा और जहरीली हो गई है। सोमवार को सुबह 09:05 बजे एक्यूआई 389 दर्ज किया गया। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सांस के रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

इन्हें हो रही परेशानी
हवा में धूल के कारण वायु प्रदूषण का बुरा हाल बना हुआ है। आपको बता दें कि जिले में कई जगहों पर कूड़ा जलाया जा रहा है और सड़कों पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण हापुड़ जैसे छोटे शहर में भी प्रदूषण की स्थिति काबू में नहीं आ रही है। सुबह टहलने निकलने वाले लोग भी वायु प्रदूषण से परेशान हैं। जिले की आबोहवा लगातार खराब हो रही है। आधी रात के बाद प्रदूषण काफी बढ़ गया है, जिसके कारण सांस के रोगियों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। एक्यूआई बढ़ने से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। ऐसे में घर से निकलते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।

जिले में वायु प्रदूषण
हवा चलने के बाद भी जिले में वायु प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। सीपीसीबी के अनुसार सोमवार सुबह 09:05 बजे तक एक्यूआई 389 दर्ज किया गया है। वहीं पीएम 10 अधिकतम 455 और पीएम 2.5 अधिकतम 482 दर्ज किया गया है।

Also Read

जानलेवा स्तर पर प्रदूषण, स्कूलों में इन गतिविधियों पर रोक लगी

18 Nov 2024 10:21 PM

गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्ध नगर वालों के लिए बड़ी खबर : जानलेवा स्तर पर प्रदूषण, स्कूलों में इन गतिविधियों पर रोक लगी

यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा हस्ताक्षरित है। सभी प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। और पढ़ें