हापुड़ में दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पिटाई : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, अफसर बोले...

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, अफसर बोले...
UPT | हापुड़ में दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पिटाई

Jan 05, 2025 19:31

जिले के एक इलाके में दबंगों ने एक दलित युवक की जमकर पिटाई की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। यह घटना रात के अंधेरे में हुई, जब दो आरोपियों ने युवक को बुरी तरह से लात-घूंसों और थप्पड़ों से मारा।

Jan 05, 2025 19:31

Hapur News : जिले के एक इलाके में दबंगों ने एक दलित युवक की जमकर पिटाई की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। यह घटना रात के अंधेरे में हुई, जब दो आरोपियों ने युवक को बुरी तरह से लात-घूंसों और थप्पड़ों से मारा। इस दौरान आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।

क्या है पूरा मामला
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक के चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनके मुताबिक, उनका भतीजा जो दीवान इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र है, रात के वक्त आरोपी वंश और वासु द्वारा बहाने से देवलोक कॉलोनी टंकी के पास बुलाया गया। वहां पहुंचने पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इसकी शिकायत की तो उसे और ज्यादा मारा जाएगा। आरोपियों ने युवक से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौच भी की और बाद में उसे वहां से भगा दिया।



आरोपी कर रहे मारपीट
मारपीट की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को जमीन पर बैठने के लिए मजबूर करते हैं और उसके बाद उसे लात-घूंसों से पीटते हैं। एक अन्य वीडियो में भी दूसरा आरोपी युवक को गिराकर मारपीट करता नजर आ रहा है। इन वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

क्या बोले अफसर
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी वंश और वासु की तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। यह घटना हापुड़ जिले में दबंगों के बढ़ते हौसले और समाज में असामाजिक तत्वों के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करती है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Also Read

ठंड में वोदका और ब्रीजर की शौकीन इस शहर की कुड़िया, गर्मियों में लेती हैं बीयर का मजा

7 Jan 2025 09:53 AM

मेरठ Meerut News : ठंड में वोदका और ब्रीजर की शौकीन इस शहर की कुड़िया, गर्मियों में लेती हैं बीयर का मजा

महिलाओं में इस लत और शौक के पीछे सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू भी हैं। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि दरअसल, वो हर पल को इंजॉय करना चाहतीं हैं। और पढ़ें