advertisements
advertisements

Hapur News : भीषण गर्मी में तीन ट्रांसफार्मर बंद होने से 10 हजार से अधिक घरों की बिजली सप्लाई ठप

भीषण गर्मी में तीन ट्रांसफार्मर बंद होने से 10 हजार से अधिक घरों की बिजली सप्लाई ठप
UPT | हापुड़ में बिजली कटौती के चलते विद्युत उपभोक्ता परेशान।

May 08, 2024 10:00

चमरी, बैंक कॉलोनी, अर्जुननगर को सप्लाई देने के लिए  630 केवीए और दो 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर हैं। हापुड में विद्युतीकरण का...

May 08, 2024 10:00

Short Highlights
  • बिजली कटौती से तिलमिला उठे हापुड के लोग
  • ट्रिपिंग और कटौती से लोगों का हुआ बुरा हाल
  • हापुड़ देहात की स्थिति और भी बदतर 
Hapur : हापुड़ में भीषण गर्मी के बीच तीन ट्रांसफार्मर बंद होने से करीब दस हजार घरों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके चलते देर रात से इलाके अंधरे में डूबे रहे वहीं सुबह भी हालात ऐसे ही रहे और लोग पानी की किल्लत से जूझते दिखाई दिए। 
बताया जा रहा है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने तीन बड़े ट्रांसफार्मरों को बंद कराया है।

ट्रिपिंग और विद्युत कटौती से उपभोक्ता बेहाल
जिले में बिजली ट्रिपिंग और विद्युत कटौती से उपभोक्ता बेहाल हो उठे। हापुड़ देहात में बिजली कटौती से हालात और भी बदतर हो गए हैं। हापुड के चमरी, बैंक कॉलोनी, अर्जुननगर को सप्लाई देने के लिए  630 केवीए और दो 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर हैं। हापुड में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। शहरी क्षेत्र में विद्वुतीकरण का कार्य नियमों को ताक पर रख हो रहा है। हालात ये हैं कि यहां पर कभी भी ट्रांसफार्मर बंद कर दिए जाते हैं।

उपभोक्ता बिजलीघर पर फोन करते रहे लेकिन कोई राहत नहीं
उपभोक्ताओं ने कई बार शिकायत की तो उनको डांटकर भगा दिया गया। मंगलवार को इन मोहल्लों को सप्लाई देने वाले तीनों ट्रांसफार्मर बंद कर दिए गए। इसके बाद तार बदलने का कार्य शुरू किया गया। दोपहर के समय भयंकर गर्मी में भी बिजली गुल रही। उपभोक्ता बिजलीघर पर फोन करते रहे लेकिन कोई राहत नहीं मिली। आलम यह रहा कि अधिकांश इलाकों में लोग पानी संकट से जूझते दिखाई दिए। जरूरी कार्य निपटाने के लिए भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले के रघुवीर गंज के बाहर लगे ट्रांसफार्मर की लीड में धुंआ उठने की सूचना पर बिजली कर्मियों ने पहुंचकर लीड को दुरुस्त किया। 

नलकूपों के फीडर बंद कर दिए
देहात में दिन के समय तार बदलने का काम जारी है। इसके चलते नलकूपों के फीडर बंद कर दिए जाते हैं। आए दिन समस्या बनी रहती है। काम आधे अधूरे छोड़े जा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार का कहना है कि जिन इलाकों में विद्युतीकरण कार्य जारी है। वहां एक दिन पहले सूचना देकर काम शुरू कराने के आदेश हैं। इस तरह बिना बताए सप्लाई बाधित करना गलत है। मामला का संज्ञान लेकर इसकी जांच कराई जाएगी।

Also Read

लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

19 May 2024 11:48 PM

मेरठ School Holiday : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अत्यधिक गर्मी से राहत को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, शामली और... और पढ़ें