हापुड़ की हवा में सुधार : जिले के लोगों को मिल रही राहत, AQI में दर्ज की गई गिरावट

जिले के लोगों को मिल रही राहत, AQI में दर्ज की गई गिरावट
UPT | हापुड़ की हवा में सुधार

Nov 29, 2024 13:34

पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही थी। हापुड़ जिला प्रदूषण के मामले में टॉप-10 की सूची में शामिल था

Nov 29, 2024 13:34

Hapur News : जिले में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से कम हो रहा है। शुक्रवार सुबह 10:05 बजे अधिकतम एक्यूआई 132 दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार शाम 4 बजे 143 दर्ज किया गया था। लगातार तीन दिन राहत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह लोग सैर करने के लिए पार्कों में भी पहुंचे। आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण से और राहत मिलने की उम्मीद है।

धीरे-धीरे मिल रही राहत
पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही थी। हापुड़ जिला प्रदूषण के मामले में टॉप-10 की सूची में शामिल था। जिसके बाद स्कूलों को बंद करने के भी आदेश दिए गए थे। जिले में निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे हापुड़ की आबोहवा में सुधार हो रहा है। जहां अब प्रदूषण के असर से राहत मिलती दिखाई दे रही है। तेज हवाओं का साफ मतलब है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में और गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें : संभल हिंसा के चलते हापुड़ में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट : ड्रोन से की जा रही निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर

कम हो रहा प्रदूषण 
ग्रैप-4 के नियमों के तहत जिले में निर्माण समेत सभी काम बंद हैं। लगातार तीन दिन का आंकड़ा देखें तो मंगलवार को अधिकतम एक्यूआई 295 अंक दर्ज किया गया। इसके बाद पूरी रात और बुधवार सुबह भी एक्यूआई में बढ़ोतरी नहीं हुई। गुरुवार शाम को भी एक्यूआई 143 दर्ज किया गया। अब शुक्रवार सुबह 10:05 बजे एक्यूआई 132 दर्ज किया गया है।

Also Read

यूपी के दिग्गज खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जयपुर की टीम को दी मात

29 Nov 2024 03:21 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में Pro Kabaddi League Season 11 : यूपी के दिग्गज खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जयपुर की टीम को दी मात

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले पांच मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर था। अर्जुन देशवाल के बोनस प्वाइंट और लगातार प्वाइंट्स की बदौलत यूपी ने पहले हाफ में 15-8 की बढ़त हासिल कर ली। और पढ़ें