श्रद्धालु श्रावण मास के शुरू होते ही कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार, नीलकंठ, गंगोत्री समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों पर जाना शुरू कर देंगे। इसके अलावा विभिन्न राज्यों और जिलों के श्रद्धालु कांवड़ लेने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट...
काम की खबर : हापुड़ में क्यूआर कोड स्कैन कर बन जाएगा एंट्री पास, जानिए कैसे करें आवेदन
Jul 20, 2024 13:33
Jul 20, 2024 13:33
एसपी ने दी जानकारी
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार की शाम से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। अब केवल आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही अंदर एंट्री दी जाएगी। इसके लिए वाहन चालकों को पास जारी किया जाएगा। पास जारी करने के लिए हापुड़ पुलिस द्वारा पहल शुरू की गई है, यह पूर्ण रूप से ऑनलाइन और बेहद आसान है और वह घर बैठे अपना पास बनवा सकेंगे। इसके लिए पुलिस द्वारा एक क्यूआर (QR CODE) कोड व लिंक जारी किया है।
क्यूआर कोड स्कैन से होगा आवेदन
क्यूआर कोड स्कैन कर और लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जाएगा। जिस पर आवेदनकर्ता को पूछे जाने वाली उसकी जानकारी डालनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी होते ही आवेदनकर्ता के व्हाट्सएप पर पास भेज दिया जाएगा। क्यूआर कोड स्कैन (QR CODE) या लिंक खुलने के बाद आवेदनकर्ता को पहले ई-मेल आइडी डाली होगी। इसके बाद ऑनलाइन पेज खुल जाएगा। इसमें आवेदनकर्ता को नाम, मोबाइल नंबर, पता, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन चालक का नाम, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, आधार कार्ड नंबर, वाहन का प्रकार, लोड हुई सामग्री का विवरण आदि अपलोड करनी होगी।
Also Read
18 Nov 2024 11:27 PM
जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के चलते जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं निलंबित करने का आदेश जारी किया है। और पढ़ें