हेमा मालिनी ने अपने नृत्य के माध्यम से गंगा को पृथ्वी के अवतरण की प्रस्तुति देकर हजारों दर्शकों को विमुग्ध कर दिया।
मेरठ महोत्सव : हेमा मालिनी ने गंगा बैले के माध्यम से दी गंगा को पृथ्वी पर अवतरण की मनमोहक प्रस्तुति
Dec 22, 2024 23:16
Dec 22, 2024 23:16
- हेमा मालिनी की प्रस्तुति देखने के लिए पूरा भामाशाह पार्क लोगों से खचाखच भरा रहा
- गंगा बैले की प्रस्तुति से अभिनेत्री हेमा मालिनी ने गंगा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया
- भामाशाह पार्क में गंगा आरती के दौरान गूंजे भारत माता जय के नारे
लोगों को गंगा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया
हेमा मालिनी ने गंगा बैले प्रस्तुति के जरिए लोगों को गंगा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। उनकी इस प्रस्तुति को देखकर हजारों लोग भाव विभोर हो गए।
यह भी पढ़ें : मेरठ महोत्सव : हेमा मालिनी ने दिया मेरठ वासियों को संदेश- नदियों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी
भगीरथ ने गंगा जी को बुलाया
हेमा मालिनी की गंगा बैले प्रस्तुति में पहले भगीरथ ने गंगा जी को पृथ्वी पर बुलाया, उस पर शंकर जी ने तांडव किया। जिसके बाद गंगा प्रकट हुई। हेमा मालिनी के नृत्य पश्वात गंगा आरती हुई। हेमा मालिनी के नृत्य कार्यक्रम देखने के लिए काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ जमा थी। लोगों का हुजूम जय श्रीराम और जय गंगा मैया के जयकारे लगा रहा था। हेमा मालिनी ने गंगा नदी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा बैले प्रस्तुत किया। जिसमें गंगा को पृथ्वी के अवतरण को अपने नृत्य के माध्यम से पेश किया।