विश्व एडस दिवस : योगासन से एड्स के खौफ को दूर कर रहे एचआईवी पीड़ित मरीज

योगासन से एड्स के खौफ को दूर कर रहे एचआईवी पीड़ित मरीज
UPT | लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज

Dec 01, 2024 23:25

एचआईवी पीड़ित मरीज एड्स के खौफ को योगासन से दूर कर रहे हैं। योगासन करके एड्स मरीज अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर रहे हैं।

Dec 01, 2024 23:25

Short Highlights
  • मेडिकल एआरटी सेंटर में दिए जा रहे योगासन के टिप्स 
  • एआरटी सेंटर प्रभारी डॉ. तुंगवीर सिंह आर्य की पहल
  • योगासन से मजबूत होती है एड्स रोगी की प्रतिरोधक क्षमता   
World AIDS Day : लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज स्थित एचआईवी नोडल सेंटर में मंडल के जिलों से एड्स पीडित दवा लेने और अपनी जांच कराने के लिए आते हैं। इन मरीजों को दवा के साथ ही योगासन करने की भी सलाह दी जा रही है। मेरठ नोडल सेंटर के नोडल अधिकारी डा0 तुंगवीर सिंह आर्य एड्स पीड़ितों को योगासन के प्रति जागरुक कर उनमें जीने का जज्बा पैदा कर रहे हैं।    

दवा के साथ योग से मजबूत होती रोग प्रतिरोधक क्षमता 
योगासन का असर एचआईवी मरीजों पर देखा जा रहा है। एचआईवी मरीज योगासन से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर रहे हैं। नोडल सेंटर में आने वाले मरीजों में करीब 30 प्रतिशत ऐसे एडस के मरीज हैं, जो दवा के साथ योगसन से जुड़कर अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर बना रहे हैं। 

एडस के खिलाफ जंग लड़ने में योग दिखा रहा कमाल 
मेरठ के मेडिकल कालेज के एंटी रेटरोवायरल ट्रीटमेंट यानी एआरटी सेंटर पर इलाज शुरू कराने वाले करीब  30 फीसदी मरीजों पर योग का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करने वाला एडस का वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में योग अपना कमाल दिखा रहा है। मेरठ में एआरटी सेंटर के नोएल अधिकारी डा0 तुंगवीर सिंह आर्य ने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होने के चलते मरीजों की दवा शुरू करते समय उनको अनिवार्य रूप से योग करने की सलाह दी जाती है। 

दो प्रतिशत से बढ़ गए 30 प्रतिशत 
पहले करीब 2 फीसद एडस पीड़ित योग कर रहे थे। लेकिन इसके परिणाम उत्साहजनक आए तो अब 50 प्रतिशत से अधिक एड्स रोगी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं। योग करने वाले एडस पीड़ित मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता 250 सीडी फोर तक तढ़ रही है। जिससे एडस मरीजों में अन्य बीमारिों के संक्रमण का खतरा कम हो रहा है।

बीच-बीच में किसी प्रकार की कोई ना कोई समस्या आ ही जाती है
एड्स के जो मरीज योग नहीं करते उनकेा बीच-बीच में किसी प्रकार की कोई ना कोई समस्या आ ही जाती है। डा0 तुंगवीर सिंह आर्य बताते हैं कि समान्य रूप से एक स्वास्थ्य व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता 1500 सीडी फोर होती है। जबकि एडस संक्रमित व्यक्ति में यह घटकर 500 और इससे भी नीचे आ जाती है। 
 

Also Read

बदलेगा भूमि पैमाइश का तरीका, हैंड रोवर से की जा सकेगी जमीन की नाप

11 Dec 2024 09:56 AM

मेरठ Meerut News : बदलेगा भूमि पैमाइश का तरीका, हैंड रोवर से की जा सकेगी जमीन की नाप

हैंड रोवर मशीन को संदर्भ बिंदु पर रखते हैं। संदर्भ बिंदु के अक्षांश, देशांतर का पता चल जाता है। मशीन के रोवर को पैमाइश किये जाने वाले क्षेत्र के सभी कोनों पर बारी-बारी से रखा जाता है। और पढ़ें