आवास विकास परिषद द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के निकट एक नई टाउनशिप बसाने का कार्य तीव्र गति से किया जाएगा। इस टाउनशिप में प्लॉट, डुप्लेक्स मकान, फ्लैट, शॉप और बच्चों के लिए स्कूल- कॉलेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे निवासियों को सभी आवश्यकताएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी।
बदलता उत्तर प्रदेश : मेरठ में यहां बसने जा रही नई टाउनशिप, हर तरह की सुविधा मिलेगी
Dec 21, 2024 16:13
Dec 21, 2024 16:13
- 1500 एकड़ क्षेत्र में बसाई जाएगी एक नई टाउनशिप
- टाउनशिप बसाने को लेकर कार्य में तेजी
- 10 गांव की ली जाएगी जमीन
1500 एकड़ में नई टाउनशिप
आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि 1500 एकड़ क्षेत्र में एक नई टाउनशिप बसाई जाएगी, जिसके लिए 10 गांव की जमीन ली जाएगी। इस टाउनशिप में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिनमें प्लॉट, डुप्लेक्स मकान, फ्लैट, शॉप और बच्चों के लिए स्कूल- कॉलेज जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यह टाउनशिप विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित होगी, जिससे यहां रहने वाले लोगों को सभी आवश्यकताओं का समुचित समाधान मिलेगा।
बेहतर कनेक्टिविटी के साथ सभी वर्गों के लिए टाउनशिप
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नई टाउनशिप की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गंगा एक्सप्रेसवे और रिंग रोड से जुड़ा हुआ क्षेत्र होने से आम लोगों को कहीं जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही इस टाउनशिप में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि मध्यम वर्ग, उच्च वर्ग और निम्न वर्ग के लोग भी यहां अपने सपनों का घर बना सकें। बुकिंग के जरिए सभी लोग इस टाउनशिप में अपना घर पा सकते हैं।
Also Read
21 Dec 2024 09:44 PM
थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दो घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे को मां से मिलवाया। थाना नौचंदी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुम मोबाइल तो तलाशकर उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया। और पढ़ें