प्रियांशु जैन को श्रद्धांजलि : बेगमपुल पर बनाई मानव श्रृंखला, गुजरात में मेरठ के बेटे की हत्या पर जताया आक्रोश

बेगमपुल पर बनाई मानव श्रृंखला, गुजरात में मेरठ के बेटे की हत्या पर जताया आक्रोश
UPT | मेरठ के बेगमपुल में प्रियांशु जैन को श्रद्धां​जलि देने के लिए एकत्र हुए मेरठ के लोग।

Nov 15, 2024 21:44

शाम 5 बजे मेरठ के नागरिकों ने बेगमपुल चौराहे पर प्रियांशु जैन के चित्र पर फूल चढ़ाए तथा मोमबत्ती जला कर मेरठ के बेटे प्रियांशु जैन की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Nov 15, 2024 21:44

Short Highlights
  • स्कूली छात्र और समाजसेवी संस्था के लोग हुए एकजुट
  • मेरठ के लोग बोले- प्रियांशु के हत्यारे गुजरात पुलिस के सिपाही को हो फांसी
  • मेरठ के निवासियों ने निर्मम हत्याकांड के विरोध में किया प्रदर्शन  
Meerut News : आज मेरठ के विभिन्न क्षेत्र से आए नागरिकों, स्कूली छात्र छात्राएं, विभिन्न व्यापार संघ व समाज सेवी संस्थाओं ने एकजुट होकर बेगमपुल चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर व मौन रख मेरठ के होनहार बेटे प्रियांशु जैन को श्रद्धांजलि दी। अहमदाबाद में हुई प्रियांशु जैन जघन्य हत्या पर आरोपी गुजरात प्रदेश के पुलिस कर्मी वीरेंद्र सिनह पढ़ेरिया को हत्या के लिए फांसी की सजा की मांग की गई।

बेगमपुल चौराहे पर प्रियांशु जैन के चित्र पर फूल चढ़ाए तथा मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
आज शाम 5 बजे मेरठ के नागरिकों ने बेगमपुल चौराहे पर प्रियांशु जैन के चित्र पर फूल चढ़ाए तथा मोमबत्ती जला कर मेरठ के बेटे प्रियांशु जैन की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात सभी नागरिकों व छात्रों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मेरठ के प्रमुख बेगमपुल चौराहे के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाई तथा दो मिनट का मौन रखा।

प्रियांशु जैन की हत्या के विरोध में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया
मानव श्रृंखला व मौन रख मेरठ के निवासियों ने अपने होनहार प्रियांशु जैन की हत्या के विरोध में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया तथा अपना आक्रोश दर्शाया। मेरठ के नागरिकों ने आह्वान किया कि जब तक प्रियांशु के हत्यारे को फांसी की सजा नहीं मिल जाती वह किसी न किसी रूप में अपनी आवाज उठाते रहेंगे। 

कमिश्नरी पार्क से अंबेडकर चौराहे तक मौन मार्च निकाला जाएगा
इस मौके पर व्यापारी नेता सतीश चंद्र जैन ने जैन समाज के प्रतिनिधियों जनता की आवाज उठाने वालों को उनके मौन रहने पर निंदा की। इसी क्रम में कल दिनांक 16 नवंबर 2024 को सायं 5 बजे मेरठ के छात्र, समाजसेवियों व नागरिकों द्वारा कमिश्नरी पार्क से अंबेडकर चौराहे तक मौन मार्च निकाला जाएगा। मेरठ के सभी नागरिकों,व्यापारियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि वह भी इस मार्च में भाग लेकर मेरठ के बेटे प्रियांशु को न्याय दिलाने में अपनी सहभागिता करें।

ये रहे शामिल
इस मौके पर सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा, आबूलेन व्यापार संघ, बेगमपुल व्यापार संघ, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन, संयुक्त व्यापार समिति, मेरठ व्यापार मंडल से ऐनुद्दीन शाह, डॉ. अमित पाठक, विपुल सिंघल, रोहित जाखड़, नीरज नारंग, सतीश चंद जैन, आकाश खन्ना, राजबीर सिंह, विपुल सेठ, शिवम ,  मिहिर, डॉ आशुतोष टंडन, आशु, जीतू नागपाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also Read