Cyclone Fengal Update : चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर यूपी में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर यूपी में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
UPT | मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Dec 01, 2024 23:13

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर पूरे देश के मौसम पर कहीं हल्का तो कही अधिक होगा। उन्होंने बताया कि तूफान कोई भी हो उसका असर पूरे देश के मौसम पर कुछ ना कुछ होता ही है

Dec 01, 2024 23:13

Short Highlights
  • मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया
  • यूपी के जिलों में घने कोहरे का प्रकोप जल्द शुरू
  • अगले दो से तीन दिन तक यूपी में दिखेगा चक्रवाती फेंगल का असर 
Meerut Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने तमिलनाडु में कहर मचाया है। चक्रवाती तूफान फेंगल का आंशिक असर यूपी के मौसम पर भी पड़ेगा। जिसके चलते आने वाले दो ​से तीन दिन के बीच यूपी में ठंड तेजी से बढ़ेगी। इसी के साथ पश्चिम यूपी के 13 जिलों सहित करीब 25 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर पूरे देश के मौसम पर
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष ने बताया चक्रवाती तूफान फेंगल का असर पूरे देश के मौसम पर कहीं हल्का तो कही अधिक होगा। उन्होंने बताया कि तूफान कोई भी हो उसका असर पूरे देश के मौसम पर कुछ ना कुछ होता ही है।

यूपी के जिलों में तेजी से ठंड बढ़ेगी
चक्रवाती तूफान फेंगल का असर यूपी के मौसम पर भी पड़ेगा। इसके चलते यूपी के जिलों में तेजी से ठंड बढ़ेगी। दिन में तापमान बढ़ेगा और रात में तेजी से गिरेगा। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण एक हल्का पश्चिम विक्षोभ उत्तरी पश्चिम की ओर बन रहा है। जिसके चलते कुछ जिलों में हल्की बूदाबांदी के आसार हैं।   

यूपी में कोहरे का प्रकोप
यूपी में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। दिन में कोहरा जल्दी छंट जाने से धूप निकलेगी। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है। आज रविवार को मैदानी इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। मौसम विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो से तीन दिन मौसम में बदलाव आएगा। इसके बाद तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश भर में घना कोहरा देखने को मिलेगा। 

इन जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया,  सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, गोंडा,  बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 

Also Read

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

10 Dec 2024 10:06 AM

मेरठ Weather Update : वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

दिन का तापमान कम होने से सर्दी बढेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे सर्दी का अहसास हुआ। और पढ़ें