Meerut News : शहर के बीचों बीच चल रहा था एलपीजी गैस रिफलिंग का कारोबार, छापेमारी में दो गिरफ्तार

शहर के बीचों बीच चल रहा था एलपीजी गैस रिफलिंग का कारोबार, छापेमारी में दो गिरफ्तार
UPT | मेरठ कोतवाली पुलिस और आपूर्ति विभाग की छापेमारी में पकड़े गए एलपीजी गैस रिफलिंग के आरोपी।

Oct 28, 2024 19:40

बताया जा रहा है कि शहर के बीचों-बीच घनी आबादी में लोगों की जान से खिलवाड़ कर एलपीजी सिलेंडर में रिफलिंग की जा रही थी।  छापेमारी में गैस रिफलिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

Oct 28, 2024 19:40

Short Highlights
  • जिला पूर्ति और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
  • भारी मात्रा में गैस सिलेंडर और उपकरण बरामद 
  • लोगों की जान जोखिम में डालकर कर रहे थे अवैध रिफलिंग  
Meerut News : मेरठ के थाना कोतवाली व जिला पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने आकस्मिक छापेमारी कर घरेलू सिलेंडर में गैस रिफलिंग करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शहर के बीचों-बीच घनी आबादी में लोगों की जान से खिलवाड़ कर एलपीजी सिलेंडर में रिफलिंग की जा रही थी।  छापेमारी में गैस रिफलिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

छापेमारी के दौरान कब्जे से भारी मात्रा में गैस सिलेंडर
छापेमारी के दौरान कब्जे से भारी मात्रा में गैस सिलेंडर व सम्बन्धित उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ला गोला कुंआ दरियागंज गली न0 दो निवासी शाहनवाज पुत्र असमत एवं राजा पुत्र असमत निवासीगण प्रहलाद नगर के मकान पर आम लोगों की जान को जोखिम में डालकर अवैध रूप से घरेलू एलपीजी सिलेन्डरों से मशीन द्वारा बडे कामर्शियल खाली सिलेन्डरों में एलपीजी गैस रिफलिंग का कार्य करते थे। इसकी जानकारी मुखबिर के द्वारा पुलिस को दी गई।

गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया
पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने  दिलशाद पुत्र सत्तार निवासी लक्खीपुरा गली नं0 24 थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र करीब 40 वर्ष व नईम पुत्र उमरदराज निवासी भूमिया का पुल खत्ता रोड मिंया मौहम्मद नगर थाना बृहमपुरी जनपद मेरठ उम्र करीब 55 वर्ष को गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके मालिक साद पुत्र शाहिद निवासी मौ0 आजाद नगर गोला कुंआ थाना कोतवाली मेरठ द्वारा शाहनवाज पुत्र असमद का मकान किराये पर ले रखा है।

घरेलू गैस सिलेन्डर को भरकर लक्की भारत गैस एजेन्सी हापुड रोड मेरठ से लाता है
सदाकत निवासी हुमायु नगर थाना लिसाडीगेट अपने छोटे हाथी में घरेलू गैस सिलेन्डर को भरकर लक्की भारत गैस एजेन्सी हापुड रोड मेरठ से लाता है। जिसके पश्चात दिलशाद व नईम उपरोक्त घरेलू गैस सिलेन्डरों से कॉमर्शियल गैस सिलेन्डरों में साद एवं राजा के कहने पर गैस रिफलिंग का कार्य करते हैं। इसके बाद क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर इन सिलेंडरों को बेचते हैं। 
 

Also Read

शारीरिक और आर्थिक परेशानी से जूझते हुए नहीं मानी हार, पेरिस में लहराया था  तिरंगा

2 Jan 2025 09:51 PM

मेरठ अर्जुन अवार्डी प्रीति पाल की कहानी : शारीरिक और आर्थिक परेशानी से जूझते हुए नहीं मानी हार, पेरिस में लहराया था तिरंगा

पश्चिम यूपी की दो होनहार बेटियों को अर्जुन अवार्ड मिलने पर उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है। और पढ़ें