advertisements
advertisements

Meerut News : मेरठ-हापुड़ रोड पर बस बाड़ी रिपेयर कारखाने में भीषण आग, दर्जनों झुग्गियां जलकर राख

मेरठ-हापुड़ रोड पर बस बाड़ी रिपेयर कारखाने में भीषण आग, दर्जनों झुग्गियां जलकर राख
UPT | मेरठ-हापुड़ रोड पर लगी भीषण आग।

May 05, 2024 21:32

फायर बिग्रेड की गाड़ी से जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो सीएफओ ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आग पर काबू करने के लिए करीब 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियां...

May 05, 2024 21:32

Short Highlights
  • लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी के सामने घटना
  • भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी, कई धमाके हुए
  • पुलिस के साथ दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची
Meerut News : मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पुलिस चौकी के सामने बस बाडी रिपे​यरिंग कारखाने में भीषण आग लग गई। हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने मैदान में बनी झुग्गी-झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक फायर बिग्रेड की मदद पहुंचती दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो गई थी।

हापुड रोड पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया
मौके पर पहुंची थाना लोहियानगर पुलिस ने हापुड रोड पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी से जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो सीएफओ ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आग पर काबू करने के लिए करीब 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगाई गईं। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के जिलों से फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गई। घटनास्थल पर डीएम दीपक मीणा और एसएसपी भी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

आग लगी या लगाई गई इसकी जांच पुलिस कर रही
बताया जाता है ​कि बस में पहले आग लगी थी। आग लगी या लगाई गई इसकी जांच पुलिस कर रही है। जिस जगह बसें कबाड़ में खड़ी थीं वह खुला मैदान है। वहां पर आग लगना खुद से संभव नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने कुछ देर में पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। एक के बाद एक कई बसों में आग फैल गई। इसके बाद आग ने झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

आसपास के इलाके और झुग्गी खाली कराई
आग जब झुग्गियों के पास तक पहुंची तो वहां रहने वाले लोगों की मदद व बचाव के लिए पहुंचे लोगों ने झुग्गियों को खाली कराना शुरू कर दिया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। झुग्गियों में लगी आग देखकर बच्चे व महिलाएं रोने-बिलखने लगे। मेरठ सीएफओ संतोष राय ने बताया कि आग पर काबू पाया गया है। आग के कारणों का पता नहीं लगा है। लोगों ने जानकारी दी कि पांच छह साल पहले इसी स्थान पर भयंकर आग हादसा हो चुका है। तब भी कोई उस हादसे में हताहत नहीं हुआ था। 

Also Read

लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

19 May 2024 11:48 PM

मेरठ School Holiday : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अत्यधिक गर्मी से राहत को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, शामली और... और पढ़ें